09/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जहां एक और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में गंधवानी पुलिस द्वारा अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री पर विगत दिनों बड़ी कार्यवाही की गई थी वहीं अवैध शराब पर भी लगातार कार्रवाई जारी है।

आपको बता दे की गंधवानी क्षेत्र में नवागत थाना प्रभारी निरीक्षक प्रवीण ठाकरे ने जब से प्रभार संभाला है, तब से लगातार सराहनी कार्यवाही की जा रही है।

थाना टीम द्वारा कुछ ही दिनों पूर्व अवैध हथियारों के ठिकाने पर छापा मार कार्रवाई करते हुए अवैध हथियार बनाने की फैक्ट्री जप्त की गई थी। जिसमें करीब 23 अवैध आर्म्स हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

हाल ही में की गई कार्यवाही में एक मारुति वैन एमपी 09 बी 7611 में करीब 105 बल्क लीटर शराब भरकर परिवहन की जा रही थी। जिसे गंधवानी थाना प्रभारी की टीम द्वारा पकड़ कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

संपूर्ण जप्त किए गए माल की कीमत मारुति ओमनी वैन सहित करीब 2 लाख 35 हजार आंकी गई है। गिरफ्तार आरोपी का नाम शेरु पिता पूनम अचाले जाती भीलाला उम्र 30 वर्ष निवासी गोदडपुरा थाना गंधवानी जिला धार बताया गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!