03/01/2026

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

उखड़ती नाली बनी दुर्घटना का कारण, मौन जनप्रतिनिधि।

कुक्षी/धार। (नरेंद्र सिर्वी) नगर के कुक्षी, आलीराजपुर, बड़ोदा राजमार्ग से शासकीय कार्यालय एवं रहवासी कालोनीयों क़ो जोड़ने वाली प्रमुख सडक के मुहाने पर बनी ड्रेनेज़ क़ो कवर करती लोहे की जाली के उखड़ने एवं बदहाल सडक इन दिनों चर्चा का विषय एवं होने वाली दुर्घटनाओ का कारण बन रही है। नगर के तहसील कार्यालय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व (SDM) कार्यालय, अकीकृत परियोजना कार्यालय, सिचाई विभाग, जोबट परियोजना कार्यालय एवं कई आवासीय कॉलोनी क़ो आलीराजपुर, बड़ोदा राजमार्ग से जोड़ने वाली सड़क के किनारे बनी ड्रेनेज़ क़ो कवर करने वाली लोहे की जाली विगत कई दिनों से टूट कर उखड़ जाने से आवागमन कर रहे वाहनों के दुर्घटनाओ का प्रमुख वजह बनी हुई है। जिसकी चिंता ना ही प्रशासन क़ो है, ना ही नगरीय प्रशासन क़ो। विगत कई दिनों से इस उखड़ी नाली की वजह से कई वाहनों की दुर्घटना हुई है, जिसमे कई लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए है।

इस मार्ग से प्रतिदिन शासकीय कार्यालयों पर जाने वाले राहगीर ख़राब और बदहाल एवं गड्डे वाली सड़को से गुजरते है जिसमे कुक्षी अनुविभाग के प्रमुख अधिकारी भी होते है मगर इस बदहाल सडक और दुर्घटना की प्रमुख उखड़ी ड्रेनेज़ इनकी नजरों से बच जाती है या वे इस और देखना नहीं चाहते?

नगर के एक जिम्मेदार नागरिक एवं व्यवसायी सुरेश डूंगरवाल ने हमारे संवाददाता से इस गंभीर समस्या पर चर्चा करते हुए बताया की पिछले कई दिनों से उक्त ड्रेनेज़ के कारण कई गंभीर दुर्घटनाए भी हुई पर इस ड्रेनेज़ की उखड़ी कवर क़ो दुरुस्त नहीं किया गया!

नगरीय प्रशासन एवं प्रशासन इस गंभीर समस्या क़ो नजरअंदाज करता रहा तो संभवतः भविष्य में कोई गंभीर दुर्घटना होना तय है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!