26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

There was no caste, no religion, we held hands only with the feelings of humanity

There was no caste, no religion, we held hands only with the feelings of humanity

ना कोई जाति थी ना ही धर्म था, केवल मानवता की भावनाओं के साथ थामा हाथ

2 सामान्य युवतियों ने दृष्टिबाधितो के साथ विवाह कर आदर्श प्रस्तुत किया।

इन्दौर। वहां ना कोई जाती थी ना ही धर्म था, केवल मानवता की भावनाओं को लेकर सभी धर्मो के मानने वाले ,दिव्यांग जोड़ों को आशीर्वाद देने के लिए बढ़-चढ़कर आगे आए । दिव्यांग जनों के लिए आयोजित सामूहिक विवाह में दो सकलांग युवतियों ने दृष्टि बाधित युगलों के साथ विवाह कर समाज के सामने आदर्श पेश किया, उपस्थित लोगों ने नव युगलों के भावी उज्जवल भविष्य के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर गृहस्थी के लिए आवश्यक सामग्री भी भेंट की।

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड संस्था द्वारा बाम्बे अस्पताल के पास स्थित संस्था परिसर में आज 4 दिव्यांग जोड़ों का सामूहिक विवाह वैदिक रीति से आचार्य भानुप्रताप ने संपन्न कराया ।
आयोजन समिति के संयोजक शफी शेख़ व संतोष मोहंती ने बताया कि आज संपन्न हुए विवाह में दो पूर्ण रूप से सकलांग( जिनमें किसी तरह की कोई विकलांगता नहीं है) युवतियों ने दृष्टि बाधित दिव्यांगों के साथ शादी करके समाज के सामने आदर्श पेश किया।

बर्बर (खरगोन) निवासी छोटू नामक युवती ने दृष्टिहीन कोमल बालके, के साथ तथा इसी प्रकार बड़वानी निवासी प्रमिला पिता गणेश ने पूर्ण रूप से सामान्य होने के उपरांत भी इंदौर निवासी दृष्टिबाधित युवक सूरज पवार का हाथ थाम कर समाज के सामने आदर्श पेश किया, जिसकी सभी लोगों ने सराहना की।

इसी आयोजन में अन्य दो जोड़े पूर्ण रूप से दृष्टिहीन थे।

नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड संस्था के धर्मवीर का हाथ छिंदवाड़ा की आशा भारती ने थामा इसी तरह खरगोन निवासी शशि ने भिंड के हरगोविंद के साथ जीवन बिताने के संकल्प के साथ विवाह किया।

उल्लेखनीय है कि अप्रैल माह में विकलांगों के लिए परिचय सम्मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें यह जोड़े एक दूसरे से परिचित हुए थे। संस्था ने उनकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए निशुल्क विवाह कराने की योजना बनाई, सामूहिक विवाह में सभी धर्म के मानने वालों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग दिया तथा नव युगलों को आशीर्वाद दिया, जिसमें सरदार ए एस आई एस पॉल, फादर पायस, पत्रकार ईश्वर शर्मा, अभिनव धनोडकर, डॉ जी डी सिंघल आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।

नवयुगलों के विवाह तथा गृहस्थी की सामग्री देने में महेंद्र दुबे, रीति कालरा, रोशनी हेन्ड संस्था, अनीता गोयल, हेमंत दुबे, रवि चौहान, राजेंद्र गोयल, प्रकाश दलाल, आर के दीक्षित, अमिता वर्मा, अनिल शर्मा, योगेश शाह आदि ने सहयोग प्रदान किया।

संस्था के संजय लोखंडे ने आभार व्यक्त किया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी