29/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। स्वास्थ्य विभाग की अनदेखी और सुस्त रवैये की वजह से पनप रहे हैं धार में चिकित्सा माफिया।

बात अगर धार शहर में संचालित सत्य साई हॉस्पिटल की की जाए तो सत्य साई हॉस्पिटल में कई कमियां हैं। संपूर्ण चिकित्सालय नियम विरुद्ध संचालित हो रहा है। चिकित्सालय के अनुमति के लिए जब बिल्डिंग का नक्शा पेश किया जाता है। तब बेसमेंट में पार्किंग जनरेटर या स्टोर रूम के लिए अनुमति दी जाती है। जबकि सत्य साई हॉस्पिटल बेसमेंट में ही संचालित हो रहा है। इतना ही नहीं उक्त चिकित्सालय में लिफ्ट भी नहीं है जो की एक चिकित्सालय के लिए सबसे पहली जरूरत होती है।

ऐसी ही कई असुविधाएं सत्य साई चिकित्सालय में है। मध्य भारत लाइव न्यूज़ जल्द ही इन सारी कमियों को उजागर करेगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी