26/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। दिनांक 03 दिसंबर 2023 को विधानसभा चुनाव की मतगणना को दृष्टिगत रखते हुए मतगणना के दौरान पॉलोटेक्निक कॉलेज धार के आसपास वाले मार्गो पर यातायात का दबाव रहेगा। इस परिपेक्ष्य में जनसुविधा के लिए यातायात व्यवस्था में आवश्यकतानुसार निम्नानुसार परिवर्तन रहेगा जो कि 03 दिसंबर को प्रातः 05:00 बजे से मतगणना समाप्ति तक प्रभावशाली रहेगा।

मतगणना के दौरान निम्न स्थानों पर भारी वाहन और आमजनमानस का प्रवेश पूर्णत प्रतिबंधित रहेगा—

1. फोरलेन जेतपुरा चौराहा से घोडा चौपाटी तक पूर्णतः यातायात प्रतिबंधित रहेगा।

2. माण्डव रोड श्याम होटल से इंदौर नाका तक पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा।

3. न्यू RTO चौराहे से देवीजी होते हुए इंदौर नाके तक समस्त भारी वाहन एवं आम जन का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।

त्रिमूर्ति चौराहे से इंदौर नाका होते हुए पॉलोटेक्निक कॉलेज तक नो-व्हीकल जोन वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।

कुल मिलाकर शहर में तीन तारीख को सुबह से भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। शहर में अंदर आने के सारे रास्ते इंदौर नाका तक भारी वाहन नो-व्हीकल जोन वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। 

पार्किंग स्थल

अभिकर्ता/प्रतिनिधि हेतु पार्किग – समस्त अभिकर्ता एवं प्रतिनिधि गणों की पार्किंग कॉलेज के गेट no.2 के पास स्थित खाली मैदान में रहेगी। 

शहर में समस्त प्रकार के भारी माल वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। 

  1. मतगणना स्थल पर जाने वाले समस्त प्रकार के वाहनों के लिए PG कॉलेज मैदान वाले गेट से प्रवेश दिया जावेगा।
  2. इंदौर नाका से ब्रह्मकुंडी केवल विशेष अनुमति प्राप्त पासधारी वाहन ही प्रवेश कर सकेंगे।
  3. इंदौर नाका – ब्रह्माकुंडी – पॉलिटेक्निक कॉलेज तक मार्ग पर किसी भी प्रकार के वाहनों की पार्किंग पर प्रतिबंध रहेगा।
  4. मतगणना स्थल परिसर के बाहर वाहनों के लिए पार्किंग स्थान परिसर के पास निर्धारित किए गए है मतगणना स्थल परिसर में किसी भी वाहन का प्रवेश निषेध रहेगा (No Vehicle Zone).
  5. मतगणना स्थल परिसर की बाउंड्री के सामने/साइड वाला रोड/स्थान भी No Vehicle Zone / No Parking Zone रहेगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी