ग्राम पंचायत नयापुरा के ग्रामीणो को नही मिल रहा राशन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।
सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) रिंगनोद नगर के समीपस्थ ग्राम पंचायत नयापुरा, पोशिया, अंजनमाल, ताराघाटी के ग्रामीणो को विगत 5 से 6 महीने से राशन नही मिलने के कारण ग्रामीणो द्वारा बुधवार को राजस्व विभाग के अनुविभागीय अधिकारी विशाल धाकड को एसडीएम कार्यालय पर पहुचकर ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन मे बताया गया है कि शासकीय उचित मूल्य की दुकान ग्राम नयापुरा मे संचालित है लेकिन नयापुरा, पोशिया, अंजनमाल, ताराघाटी के ग्रामीणो को विगत 5 से 6 महीने से राशन नही मिल रहा है। ग्रामवासी राशन लेने के लिए जाते है तो दुकान बंद रहती है, कई मर्तबा सर्वर बंद होने की बात कही जाती है। इस राशन दुकान के संचालन द्वारा भारी भ्रष्टाचार किया जा रहा है। शासन की योजना का लाभ वास्तवित हितग्राहियो को नही मिल रहा है।
ग्रामवासियो द्वारा पूर्व मे भी दिनांक 13.09.2023 को तत्कालीन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व क्षेत्र सरदारपुर को एवं आज जिला कलेक्टर धार को जनसुनवाई मे आवेदन दिया गया। लेकिन आज दिनांक तक सुनवाई नही हुई है और न ही ग्रामवासियो को राशन प्रदान किया जा रहा है।
इसलिए ग्राम पंचायत नयापुरा, पोशिया, अंजनमाल, ताराघाटी के ग्रामीणो को राशन दुकान से विगत 5-6 महीने से राशन नही मिलने एवं राशन दुकान पर भारी भ्रष्टाचार की उचित जांच की जाकर वर्तमान सेल्समेन को हटाया जाए एवं उचित मूल्य की दुकान ग्राम खेडा मे प्रारंभ की जाए।
ज्ञापन देते समय गोबरिया मावी, थावरिया, जोगा, रगनसिंह, सरदार, छगन, बबलु, केलसिंह, प्रकाश, मुकाम, अंकुर आदि ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
पहली बार एक साथ 200 वकीलों पर FIR दर्ज, मामला मारपीट का
होली की स्पेशल ड्यूटी कर रहे टीआई की हार्ट अटैक से मौत
माहौल को देखते हुए पुलिस ड्रोन से कर रही निगरानी, 1500 अतिरिक्त जवान तैनात