धार। शहर में डॉ विजय कुमार शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड सत्य साईं हॉस्पिटल जो की माण्डव रोड क्षेत्र में पूर्व में निर्मित एक होटल के अंदर संचालित हो रहा है। उक्त अस्पताल के अंदर नीयमानुसार कई कमियां होने के बावजूद भी यह चिकित्सालय बे रोक-टोक संचालित किया जा रहा है।
सूत्रों से मिले जानकारी के अनुसार विजय कुमार शर्मा के नाम से रजिस्टर्ड इस सत्य साईं हॉस्पिटल का संचालन बगैर डिग्री धारी डॉक्टर दिलीप सक्सेना करता है जो स्वयं मरीजों को भी देखा है और उपचार भी करता है। जानकारी के अनुसार यह डॉक्टर पूर्व में झोलाछाप डॉक्टर था। उसके बाद धीरे-धीरे इसने चिकित्सालय रजिस्टर्ड करवा कर चिकित्सालय संचालित कर दिया।
आपको बता दें कि लगातार खबरों के प्रशासन के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा टीम गठित कर उक्त चिकित्सालय की जांच करवाई गई। जांच में इस चिकित्सालय में कई कमियां पाई गई थी। चिकित्सालय रजिस्ट्रेशन के दौरान बताया गया था कि फर्स्ट फ्लोर पर चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। जबकि ग्राउंड फ्लोर बता कर तल घर में चिकित्सालय संचालित किया जा रहा है। इतना ही नहीं उक्त चिकित्सालय में नियमानुसार पावर फ्लकचुएशन सिस्टम में भी नहीं है।

मरीजों की सुविधा के लिए लिफ्ट जैसी महत्वपूर्ण सुविधा भी चिकित्सालय में नहीं है। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस चिकित्सालय को अनुमति कैसे प्रदान की गई थी यह तो भगवान ही जानता है। इस चिकित्सालय में अनियमिताओं के साथ-साथ कई कमियां भी हैं। चिकित्सालय के रजिस्ट्रेशन में जिन डॉक्टरों का नाम पोर्टल पर दर्ज किया गया या यूं कहें कि सीएमएचओ कार्यालय में जिनके दस्तावेज प्रस्तुत किए गए उनमें से कई नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर लोग कभी सत्य साईं हॉस्पिटल में काम करने गए ही नहीं या वह वहां पर उपचार करने जाते ही नहीं।
चिकित्सालय संचालक दिलीप सक्सेना अपने राजनीतिक रसूख के दम पर इस चिकित्सालय की मान्यता दस्तावेजों में हेर फेर कर प्राप्त कर लि जो कि गैर कानूनी तरीके से नियम विरुद्ध चिकित्सालय को संचालित कर रहा है।
अब देखना होगा कि निलंबन अवधि के बाद भी इस चिकित्सालय पर स्वास्थ्य विभाग क्या कार्रवाई करता है।

ताजा समाचार (Latest News)
पुष्पा स्टाइल में लकड़ी की तस्करी, अवैध तरीके हो रहा था परिवहन
अवैध मदिरा परिवहन के विरुद्ध एक और बड़ी कार्यवाही
सरपंच सचिव का भ्रष्टाचार चरम पर, बगैर हस्ताक्षर के हो रहे बिल पास