30/09/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

When the girl studying with him stopped talking to him, he was threatened with death

When the girl studying with him stopped talking to him, he was threatened with death

साथ में पढ़ने वाली लड़की ने बात करना बंद किया तो उतर दिया मौत के घांट

साथ पढ़ने वाली दोस्त ने बात करना बंद किया, तो लड़के ने चाकू से काट दिया उसका गला। 

धार। जिले उमरबन चौकी की घटना में एक युवक ने साथ में पढ़ने वाली लड़की की गला काटकर हत्या कर दी गई। सिर्फ इतनी सी बात थी कि लड़की उससे बात नहीं कर रही थी। इससे वह घुस्से में आ गया और उसने लड़की की जान ही ले ली।

पुलिस प्राप्त जानकारी के मुताबिक उमरबन चौकी क्षेत्र की ग्राम पंचायत कलाल्दा के कस्बे बेलाली में 17 वर्षीय सृष्टि पुत्री रमेश की गला काटकर हत्या कर दी गई। घटना शनिवार सुबह करीब नौ बजे की है जिसमे घर से कुछ ही दूरी पर मक्का की फसल के बीच खेत में किशोरी का खून से लथपथ शव मिला था।

मिलने बुलाया और चाकू से काट दिया गला —

उक्त मामले में पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही उसके साथ पढ़ने वाले आरोपित विकास पुत्र गजराज वास्केल उम्र 21 वर्ष निवासी कलाल्दा को गिरफ्तार कर लिया। दोनों एक ही साथ पढ़ते थे। बताया जा रहा है की कुछ दिनों से सृष्टि ने उससे बात करना बंद कर दिया था। इसी रंजिश के चलते आरोपी विकास ने उसे मिलने बुलाया और चाकू से गला रेत कर हत्या कर दी।

पुलिस चौकी उमरबन के अंतर्गत ग्राम पंचायत कलाल्दा के कस्बे बेलाली में सृष्टि का शव मंडावदी नदी के किनारे खेत में मिला था। सूचना मिलने पर उमरबन चौकी प्रभारी जयपाल सिंह बिल्लौरे व उनकी टीम घटनास्थल पहुंची व शव का निरीक्षण किया। किशोरी के पिता ने प्रकरण दर्ज करवाया।

डॉग स्क्वाड और फिंग प्रिंट एक्सपर्ट भी पहुंचे —

पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी अनु बेनीवाल व थाना प्रभारी ईश्वर सिंह चौहान ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान डॉग स्क्वाड और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट भी मौके पर बुलाए गए थे। एसपी मनोज कुमार सिंह व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश कुमार गर्ग के निर्देशन में आरोपित को पकड़ने के लिए टीम गठित की गई।

पुलिस ने ऐसे पकड़ा विकास को —

टीम ने स्वजन व ग्रामीणों से पूछताछ की। साथ ही गोपनीय जानकारी भी ली। जांच में यह सामने आया कि किशोरी के साथ विकास नामक युवक एक ही कक्षा में पढ़ाई करता है। किशोरी ने कुछ दिनों से विकास से बात करना बंद कर दिया था। इसी बात पर विकास ने किशोरी को मौत के घाट उतार दिया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी