मासूम बच्चा हसनैन अपने पिता इकबाल खत्री की रिपोर्ट पुलिस चौकी करने पहुंचा। जिसका वीडियो शोषियल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
धार। एक ऐसा केस आया थाने पर की सारा पुलिस थाना चौक गया, जब एक 5 वर्षीय बालक हसनैन अपने पिता के खिलाफ रिपोर्ट करने पुलिस चौकी बाकानेर पहुंचा।
बताया जा रहा हे की बच्चा अपने पिता की डांट से नाराज होकर उनके खिलाफ पुलिस रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा। बच्चे की मासूमियत देख वहां मौजूद थाना इंचार्ज चौकी प्रभारी अश्विन चौहान एवं सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने बच्चे से पूछा किसकी रिपोर्ट दर्ज करवाना है तब उसने बताया की इकबाल की रिपोर्ट दर्ज करवाना है। उसके बाद उन्होंने पूछा इकबाल कोन है तो बोला की पापा है।
आपको बता दे की इकबाल खत्री जो कि प्याज लसन के व्यापारी है। उनसे चर्चा की तो उन्होंने बताया हम पुलिस चौकी के पास ही रहते है। पास ही मेन रोड है। जिसपे ट्रैफिक ज्यादा रहता है। पास ही मान नदी है जिसको लेकर मै अक्सर बच्चों को डाटता रहता हु की नदी ओर रोड पे नहीं जाना। इस लिए बेटा शिकायत करने के लिए चला गया।
बाकानेर पुलिस चौकी प्रभारी अश्विन चौहान एवं सहायक उप निरीक्षक गोरेलाल शुक्ला ने बताया की पुलिस विभाग द्वारा समय-समय पर स्कूलों में सुरक्षा को लेकर कैंप आयोजित किए जाते हैं। जिसमें बच्चों को सिखाया जाता है गुड-टच बेड-टच, घरेलू हिंसा जैसा कोई कृत्य अगर हो तो पुलिस चौकी पर आकर आप शिकायत कर सकते हैं। जिससे हो सकता है बच्चे हसनैन के दिमाग में बात आई हो के पापा डांटते हैं तो शिकायत कर दें, और वह शिकायत करने आ गया।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन