10/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

खबरें लगना ही पत्रकारिता धर्म होता है, सच्चाई को उजागर करने के लिए पत्रकार हर कसौटी पर गुजरने को तैयार रहता है।

धार। कमल गिरी गोस्वामी द्वारा मध्य भारत लाइव न्यूज मैं धार के स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बागडे के अवैध हॉस्पिटल की खबरें लगातार प्रकाशित की जा रही थी। जिससे डॉक्टर बागडे एवं उनके भाई दोनों बौखला गए और पत्रकार की शिकायत करने पहुंच गए। इतना ही नहीं दोनों भाइयों ने पत्रकार पर जमकर झूटे आरोप भी लगाए।

आखिर क्या है, पूरा मामला —

डॉक्टर नीरज बागडे धार जिला चिकित्सालय में सेवारत डॉक्टर हैं, जो की एक स्त्री रोग विशेषज्ञ हैं। इन्हीं के द्वारा उनके भाई को आनन-फानन में डी फार्मा करवाने के बाद एक मेडिकल दुकान खुलवाई गई जो की मांडव नाका क्षेत्र में स्थित है। इस मेडिकल के आड़ में डॉक्टर नीरज बागडे वहीं पर अपना एक क्लीनिक चलाते हैं, या फिर यूं कहे की अवैध हॉस्पिटल चलाते हैं। क्लीनिक के पास में एक बिल्डिंग के अंदर बाकायदा बेड लगाकर मरीज को बोतल इंजेक्शन लगाए जा रहे हैं।

मध्य भारत लाइव न्यूज़ के द्वारा स्टिंग ऑपरेशन करके करीब रात्रि 8:00 बजे बोतल इंजेक्शन लगाते हुए फोटो वीडियो बनाएं और डॉक्टर बागडे के अवैध हॉस्पिटल का खुलासा मध्य भारत लाइव न्यूज़ ने किया। उक्त अवैध हॉस्पिटल के खुलासे की खबरों को देखकर डॉक्टर बागडे और उनका छोटा भाई बौखला गए। इन्होंने पत्रकार को पैसे देने और डराने धमकाने की कोशिश की। डॉक्टर नीरज बागडे के छोटे भाई अभिमन्यु बागडे ने पत्रकार को कोर्ट तक ले जाने सहित कई धमकियां दी।

गवर्मेंट हॉस्पिटल में ड्यूटी के दौरान करते थे निजी में ऑपरेशन —

गौरतलब है कि जिला चिकित्सालय में ड्यूटी के दौरान डॉक्टर नीरज बागडे सत्य साइ हॉस्पिटल में ऑपरेशन करते हुए पाए जाए गए थे, तब भी मध्य भारत लाइव न्यूज़ के द्वारा उनकी खबरें प्रकाशित की गई थी। जब भी इन्होंने पत्रकार को ₹3000 देने की कोशिश की थी। यह डॉक्टर भली भांति जानते हैं कि पत्रकार द्वारा उस समय भी इनसे रुपए ना लिए गए थे, ना ही आज भी किसी प्रकार की इनसे पैसे की मांग की गई, फिर भी इस डॉक्टर द्वारा पैसे मांगने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस थाने में पत्रकार की शिकायत की है।

पत्रकार के साथ हुआ अभद्र व्यवहार एवं कोर्ट तक ले जाने की दी धमकी —

पत्रकार पर दबाव बनाने के लिए उस पर कई मनगढ़ंत आरोप लगाए साथ ही कोर्ट तक ले जाने की धमकी दी। इतना ही नहीं देख लेंगे, जान से मार देंगे, तुम जानते नहीं हो, ऐसी बातें कही गई। जिसकी शिकायत भी संबंधित पत्रकार कमल गोस्वामी द्वारा जिला पुलिस अधीक्षक को की है। पत्रकार द्वारा सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से भी उक्त डॉक्टर के कृत्य की शिकायत की गई है।

डॉक्टर के द्वारा कई लोगों की जान से खिलवाड़ किया जा चुका है साथ ही गरीब तबके के मरीजों को डरा-धमका कर निजी चिकित्सालय में ले जाकर ऑपरेशन करने की खबरें भी विगत दो-तीन वर्षों से कई अखबारों में लगातार प्रकाशित हो रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!