madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Why is no action being taken against pathology labs operating without permission

Why is no action being taken against pathology labs operating without permission

बगैर अनुमति चल रही पैथोलॉजी लैबों पर क्यों नहीं हो रही कार्रवाई

जिले में बिना स्वीकृति चल रहें पैथालाजी लैब, नहीं हो रही कार्रवाई।

जिले में अवैध पैथोलाजी लैब के साथ झोलाछाप का जाल फैला हुआ हैं। कार्रवाई के नाम पर कभी कुछ नहीं होता।

धार। जिले में नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रही पैथोलॉजी लैब पर स्वास्थ्य विभाग कार्रवाई क्यों नहीं कर रहा है, यह बड़ा सवाल जनता के मन में चल रहा है।

गौरतलब है कि धार जिले के बदनावर विकासखंड के नागदा नगर और देहात में कई पैथोलॉजी लैब ऐसी हैं, जिनके पास स्वास्थ्य विभाग की अनुमति नहीं है। इतना ही नहीं यहां डिग्रीधारी प्रशिक्षित कर्मचारी भी नहीं हैं। फिर भी इन लैब पर लोगों की जांच की जा रही है।

पिछले दिनों एक लैब की अनियमितता को मध्यभारत लाइव न्यूज़ ने स्टिंग करके उजागर किया था। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों ने उस समय अन्य लैब की जांच कर कार्रवाई की बात कही थी, लेकिन इसके बाद से अभी तक विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। नियमों को ताक पर रखकर अभी भी यहां कई लैब संचालित हो रही हैं। 

नागदा में SR लैब —

धार जिले के बदनावर विकासखंड के नागदा नगर में बगेर पैथोलॉजिस्ट ओर बगेर रजिस्ट्रेशन, अनुमति के बगेर नागदा में ब्लड कलेक्शन के नाम पर SR पैथोलॉजी लैब संचालित करके समस्त प्रकार की खून पेसाब की जांच की जा रही है। जबकि नीयमानुसार रजिस्टर्ड MD पैथोलॉजिस्ट के बगैर यह कार्य करना दंडनीय अपराध की श्रेणी में आता है। यह लोग आम जन के स्वास्थ से खिलवाड़ कर रहे है।

केशूर में महामाया लैब —

बदनावर विकासखंड के केशूर नगर में भी बगेर पैथोलॉजिस्ट ओर बगेर रजिस्ट्रेशन, अनुमति के बगेर ब्लड कलेक्शन के नाम पर महामाया  पैथोलॉजी लैब संचालित करके समस्त प्रकार की खून पेसाब की जांच की जा रही है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी