31/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कब खुलेगी आबकारी की आंखे, आखिर कब तक विभाग बना रहेगा धृतराष्ट्र।

धार। आबकारी विभाग के अधिकारीयों द्वारा टेस्ट परचेसिंग का ढकोसला किया जा रहा है। जबकि शराब विक्रेताओं द्वारा ₹160 बिक्री मूल्य की हंटर बियर की केन खुलेआम ₹200 में बेची जा रही है।

दिनांक 15 सितंबर 2025 के दिन रात्रि करीब 10:00 बजे के आसपास पत्रकारों की एक टीम द्वारा टेस्ट परचेसिंग के लिए पिंडार खिड़की वाइन शॉप पर जाकर दो हंटर कैन बियर खरीदी जाती है। जिसकी वीडियो फुटेज पत्रकारों के पास सुरक्षित है। उक्त वीडियो में परचेसिंग की गई दो हंटर बियर की खुलेआम अधिक राशि में बेचने की सत्यता प्रमाणित होती है।

पत्रकारों की टीम के पास वह वीडियो सुरक्षित है जिसमें पिंडर खिड़की वाइन शॉप से 139 रुपए एमएसपी एवं अधिकतम बिक्री मूल्य एमआरपी ₹160 अंकित हैं। ईसके बावजूद वाइन शॉप पर शराब ठेकेदार विक्रेताओं द्वारा ₹160 की हंटर कैन बियर ₹200 में खुले आम बेची जा रही है। पत्रकारों की टीम द्वारा वाइन शॉप पर ऑनलाइन फोन से दो हंटर कैन बियर के जिस पर मूल्य 160 रुपए अंकित था। उसके बावजूद ₹400 लिए गए जो कि फोन पे के माध्यम से शराब दुकान पर लगे बारकोड पर डाले गए।

मतलब साफ जाहिर होता है कि आबकारी विभाग आंख मीच कर इन शराब विक्रेताओं के हाथ की कठपुतली बनकर बैठा हुआ है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!