madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार/भोपाल। सहज सरल हंसमुख मिलनसार सेवा कार्य में अग्रणी जितेंद्र साहू जिला धार को भारतीय तैलीक साहू राठौर युवा महासभा नईदिल्ली की ईकाई मध्यप्रदेश युवा अध्यक्ष की जिम्मेदारी राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष एस पी गुप्ता जी मुंबई ने संस्थापक अध्यक्ष पूर्व सांसद रामनारायण बाबू जी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश शाहू जी नागपुर की अनुशंसा एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र साहू भोपाल की सहमति पर उनकी समाज में सतत सक्रियता संगठनात्मक सोच और कुशल नेतृत्व की क्षमता को देखते हुए, यह जिम्मेदारी प्रदान कर युवाओं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ते हुए समाज के विकास उत्थान एवं संगठन को बढ़ाने पर बल देते हुए अपने दायित्व को सत्य निष्ठा ईमानदारी से निरंतर अग्रसर होने को कहा एवं बधाइयां शुभकामनाएं प्रेषित कर मध्यप्रदेश की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।

इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष श्रीमति रेखा दिनेश साहू छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश अध्यक्ष नरेन्द्र साहू भोपाल, प्रदेश महिला अध्यक्ष डॉ रेखा साहू इंदौर, राष्ट्रीय अपर महामंत्री (संगठन प्रमुख कार्य) चंद्रमोहन साहू भोपाल, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष जगदीश साहू राजस्थान, राष्ट्रीय युवा महामंत्री हरीश साहू छिंदवाड़ा मप्र, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओमप्रकाशसाहू (बकतरा), राष्ट्रीय उपाध्याय रंजीत सिंह साहू झांसी, योगेश साहू भोपाल, लालचंद साहू राष्ट्रीय कृषक प्रकोष्ठ प्रभारी, ओमकार साहू राष्ट्रीय सचिव राजनैतिक प्रकोष्ठ, राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी तेजाराम साहू आदि द्वारा नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र साहू धार को शुभकामनाएं एवं बधाई दी गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी