16/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। लगातार चर्चा में बने हुए कोतवाली थाने के चर्चे बहु चर्चित हैं। कोतवाली थाने पर जहां एक और बगैर लिए दिए कोई काम नहीं होता, वहीं लेनदेन होने के बाद कई बड़े मामलों को एनसीआर या फिर 151 के तहत दफन कर दिया जाता है।

वहीं अगर बात अवैध धंधों की की जाए तो कोतवाली थाना पूरे धार जिले को पीछे छोड़ता है, चाहे बात जुऐ सट्टे की की जाए या फिर शराब की बात की जाए तो अवैध शराब बिक्री में भी कोतवाली थाना नंबर वन पर है।

कोतवाली थाना अंतर्गत पाटीदार चौराहे पर फूलों की दुकानों पर खुलेआम शराब बिक रही है, वहीं शहर की हर गली मोहल्ले में शराब इस प्रकार से मिल जाती है जैसे फुटपाथ पर सब्जी बिक रहे हो।

कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडस्ट्रीज एरिया में बे-रोक टोक और बगैर किसी खौफ के एमडी ड्रग जैसे पदार्थ खुलेआम उपयोग किऐ जा रहा हैं, नशे की गर्त में युवा पीढ़ी पूरी तरह से समाती जा रही है। इंडस्ट्रीज एरिया में खड़े शव वाहनों में अगर देखा जाए तो खुलेआम युवाओं को ड्रग्स जैसे नशे को लेते देखा जा सकता है। वही गांजे और चरस जैसी अवैध मादक पदार्थों का भी प्रयोग लगातार हो रहा है।

बात अगर शहर में अवैध सट्टे संचालन की की जाए तो शहर के पाटीदार चौराहे, बस स्टैंड और राजवाड़ा में खुलेआम सट्टा लिखते ओर खेलते हुए देखा जा सकता है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Facebook
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!