05/10/2024

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

ऑनलाइन एप्लीकेशन से सट्टा खेलते 6 आरोपी गिरफ्तार

सायबर सेल धार टीम द्वारा थाना कोतवाली धार क्षेत्रांतर्गत 06 आरोपियो को मोबाईल पर आनलाईन Funrep एप्लीकेशन से रुपयो की हार-जीत का सट्टा खेलते रंगे हाथ पकडा। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियो का आनलाईन सट्टे का नेटवर्क धार, इन्दौर व मुम्बई (महाराष्ट्र) के बड़े आनलाईन सटोरियो से जुडना पाया गया।
(अवैध आनलाईन Fun Target सट्टा गेम की झलक का नमूना)

धार। सायबर सेल धार व थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुरानी नगर पालिका धार के पास दबिश देते 06 आरोपियों को मोबाईल पर आनलाईन गेम एप्लीकेशन के माध्यम से सट्टा खेलते धरदबोचा।

मास्टरमाइंड आरोपी रवि पिता दिनेश राठौर निवासी नालछा दरवाजा धार, आनलाईन सट्टा गेम की वेबसाईट funrep.pro की एप्पीकेशन पर कमीशन पर आई.डी. बनवाकर, कर रहा था अवैध सट्टे का संचालन।

पुलिस टीम द्वारा 06 आरोपियो के कब्जे से 09 महंगे एंड्राईड मोबाईल व नगदी 34,430/- रुपये कुल मश्रुका कीमत 3,00,000/- रुपये को किया जप्त।

पकडे गए 06 आरोपियो में से 03 आरोपियो को 06 माह पूर्व थाना कोतवाली पुलिस ने आनलाईन गेम पर सट्टा करते गिरफ्तार किया था।

प्रारंभिक पूछताँछ में मुख्य आरोपी रवि राठौर ने जिलें में कई लोगो को आनलाईन आई.डी. बेचने की बात कबूली, आरोपियो के कब्जे से जप्त मोबाईल की जांच सायबर सेल धार टीम द्वारा जारी…………..

पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह को विगत दिनो धार शहर में मोबाईल में आनलाईन गेम में आई.डी. बनाकर रुपयो की जीत-हार का अवैध सट्टा के संचालन की शिकायत लगातार प्राप्त हो रही थी। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा इस तरह की गैमिंग एप के माध्यम से सट्टे का संचालन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर उनकी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित करने हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कमलेश शर्मा के साथ-साथ सायबर शाखा धार प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा को आवश्यक कार्यवाही हेतु लगाया गया था।

इसी तारतम्य में कल दिनांक 03 व 04.01.2024 को मुखबिर की सूचना के आधार पर सायबर शाखा धार टीम एवं थाना कोतवाली धार पुलिस द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुरानी नगर पालिका के सामने दबिश देते हुए रवि पिता दिनेश राठौर सहित कुल 06 लोगो मोबाईल पर आनलाईन गेम पर रुपये की हार जीत का सट्टा करते रंगे हाथ पकडकर हिरासत में लिया। टीम द्वारा संदेही रवि के पास मिले दोनो मोबाईल को चेक करते उसमें Funrep एप्लीकेशन डाउनलोड मिली, जिसके बारे में पूछताछ करते उसने अपने अन्य 05 साथियो को आई.डी. के माध्यम से आनलाईन सट्टे करने की बात कबूल की। थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा आरोपियो को मौके पर गिरफ्तार करते हुए उनके विरुद्ध थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 09/24 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट, 1976 का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम—

1. रवि पिता दिनेश राठौर जाति तेली उम्र 33 साल निवासी नालछा दरवाजा थाना कोतवाली जिला धार
2. उमर हुसैन पिता अहमद हुसैन जाति मुसलमान उम्र 29 साल निवासी भाजी बाजार थाना कोतवाली जिला धार
3. सलमान पिता रफीक खान जाति मुसलमान उम्र 30 निवासी पुरानी नगर पालिका के सामने थाना कोतवाली जिला धार
4. सरवर पिता अनवर खान जाति मुसलमान उम्र 34 साल निवासी मुरादपुरा थाना कोतवाली जिला धार
5. साहिल पिता जाकीर शेख जाति मुसलमान उम्र 26 साल निवासी मोमिनवाडी थाना कोतवाली जिला धार
6. आरिफ पिता मोहम्मद हनीफ खान जाति मुसलमान उम्र 36 साल निवासी इंदिरा कालोनी थाना कोतवाली जिला धार

जप्त मश्रुका का विवरण—

1. आरोपी रवि के कब्जे से 02 एंड्राईड मोबाईल व नगदी 1,480/- रुपये

कुल 09 महंगे एंड्राईड मोबाईल व नगदी 34,430/- रुपये कुल मश्रुका कीमती 3,00,000/- रुपये (तीन लाख रुपये)

2. आरोपी उमर के कब्जे से 02 एंड्राईड मोबाईल व नगदी 12,930/- रुपये

3. आरोपी सलमान के कब्जे से 01 एंड्राईड मोबाईल व नगदी 3,040/- रुपये

4. आरोपी सरवर के कब्जे से 01 एंड्राईड मोबाईल व नगदी 11,080/- रुपये

5. आरोपी साहिल के कब्जे से 02 एंड्राईड मोबाईल व नगदी 5,600/- रुपये

6. आरोपी आरिफ के कब्जे से 01 एंड्राईड मोबाईल फोन व नगदी 300/- रुपये

पकड़े गए आरोपियो में से 03 आरोपीगणो सरवर पिता अनवर खान, साहिल पिता जाकीर खान, सलमान पिता रफीक खान व 01 अन्य आरोपी को मोबाईल पर आनलाईन गेम में रुपयो की हार जीत का सट्टा करते थाना कोतवाली धार पुलिस द्वारा दिनांक 19.06.2023 को लक्ष्मी होटल के पास से गिरफ्तार किया था एवं आरोपियो के विरूद्ध थाना कोतवाली धार में अपराध क्रमांक 444/23 धारा 4(क) पब्लिक गेम्बलिंग (मध्यप्रदेश) एक्ट, 1976 का पंजीबद्ध किया गया था।

आरोपियो को पकड़ने में नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक कमलेश शर्मा, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा, सउनि रामसिंह गौर, प्रआर. सोनू चौहान, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, आर. बलराम भंवर, आर. प्रशांत सिंह चौहान, आर. शुभम सिंह जादौन, आर. अंकित रघुवंशी, आर. भानु प्रताप सिंह राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियो से जप्त मोबाईलो में आनलाईन गेम में हुए लेन-देन की जांच सायबर सेल धार टीम द्वारा की जा रही है, जिससे ओर भी खुलासे होने की पूर्ण संभावना है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.