08/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

देवास। जिले में जामनेर नदी से रविवार को एक किशोर का शव निकालने की कोशिश कर रहे पुलिस के एक अधिकारी की डूबने से मौत हो गई। यह जानकारी पुलिस द्वारा दी गई। पुलिस ने बताया कि मृतक अधिकारी की पहचान राजाराम वास्कले निरीक्षक के रूप में हुई है और वह नेमावर पुलिस थाना के प्रभारी थे।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा द्वारा बताया गया की रविवार दोपहर जामनेर नदी में एक लड़के का शव तैरने की सूचना मिलने के बाद वास्कले वहां गए। उन्होंने कहा कि थाना प्रभारी शव को बाहर निकालने के लिए नदी में उतरे लेकिन पानी के तेज बहाव में फंस गए और डूबने लगे। 

शर्मा ने बताया कि गोताखोरों ने उन्हें बाहर निकाला और इलाज के लिए नेमावर अस्पताल ले जाया गया। जहाँ उनकी हालत गंभीर होने पर वहां से उन्हें हरदा रेफर किया गया, जहां उन्हें डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित कर दिया गया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट पर संवेदना व्यक्त की —

SHO drowned in river while trying to retrieve dead body, died

 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी