madhyabharatlive

Sach Ke Sath

A new beginning with state-of-the-art technology and equipment, a step forward for your service

A new beginning with state-of-the-art technology and equipment, a step forward for your service

अत्याधुनिक तकनीक एवं उपकरणों के साथ नई शुरुआत, आपकी सेवा में अग्रसर एक कदम

परमवीर चक्र कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव ने किया श्री श्याम हॉस्पिटल के नये भवन का शुभारंभ।

धार। शहर में विगत 2 वर्षों से संचालित श्री श्याम हॉस्पिटल के नये भवन जिसमे अत्याधुनिक सुविधाओ का इजाफा हुआ है के शुभारंभ पर मुख्य अतिथि भारत सरकार के द्वारा सर्वोच्च सेन्य सम्मान प्राप्त कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव परमवीरचक्र एवं धार विधायक नीना विक्रम वर्मा की गरिमामय उपस्थिति रही।

A new beginning with state-of-the-art technology and equipment, a step forward for your service

कार्यक्रम की अध्यक्षता … धार के सबसे वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर ए.के.चैधरी द्वारा की गई।

अति-विशिष्ठ अतिथि… के रूप में म.प्र.शासन के पूर्व केबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाॅव, जिला पंचायत धार के अध्यक्ष सरदार सिंह मैडा, भाजपा जिलाध्यक्ष महंत निलेष भारती एवं भाजपा ग्रामीण जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार, सरदारपुर के पूर्व विधायक वेलसिंह भुरिया एवं मनावर विधायक डाॅ. हीरालाल अलावा सम्मिलित हुए।

विषिष्ठ अतिथि… के रूप मे धार नर्सिंगहोम एसोसिएषन के अध्यक्ष डाॅ. कमलसिंह चैहान, मित्तल हाॅस्पिटल धार के संचालक डाॅ उमेष मित्तल एवं महाजन हाॅस्पिटल के संचालक डाॅ. एम.एम. महाजन की उपस्थिति रही। श्री श्याम हॉस्पिटल के प्रतिनिधि मेडिकल डायरेक्टर डाॅ. आशीष डामोर एवं सर्जिकल डायरेक्टर डाॅ. संजय राठौर व संचालिका डॉ. रश्मि पाटीदार भी मंचासिन रहे।

A new beginning with state-of-the-art technology and equipment, a step forward for your service

अतिथियो ने फिता खोलकर श्री श्याम हाॅस्पिटल के नये भवन का किया शुभारंभ —

अतिथियो की अगवानी तिलक लगाकर की गई। केप्टन योगेंद्र सिंह यादव, धार विधायक नीना वर्मा, राजर्वधन सिंह दत्तीगाॅव एवं डाॅ. ए.के.चैधरी सहित समस्त अतिथियो ने फिता खोलकर श्री श्याम हाॅस्पीटल के नये भवन का शुभारंभ करते हुये माॅ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके हाॅस्पिटल का अवलोकन किया।

अतिथि स्वागत… कार्यक्रम की शुरूआत मे श्री श्याम हाॅस्पिटल की तरफ से समस्त मंचासिन अतिथियो का स्वागत डॉ रश्मि पाटीदार, डॉ आशीष चैहान, आदर्श सिंह ठाकुर, सतीश ठाकुर, पिंकिसिंह ठाकुर, मोनिका चैहान, काजलसिंह ठाकुर, अनुरागसिंह ठाकुर, विनीत चैहान, शिवकांता चैहान, ख्याति चैहान, विजय पाटीदार, मनोज पवाॅर, अमन सिंह ठाकुर, राजा भैया, डॉ राजेन्द्र कुमार चंद्रावत, बी वर्षा, डॉ आशा बिलवाल, अंजली राठौर, डॉ पिंकेश कुमावत, डॉ अरुण बेनिवाल, प्रीति ठाकुर, विजय पाटीदार, मनोज पवाॅर, मुन्ना व्यास, सुनिता मुवेल, डाॅ. बलवंत बिष्नोई, सरदार अजनार, सुनिल चैहान, बलराम परमार, यासिन खाॅन, जगदीष, कमल नलवाया एवं कृष्णा सोलंकी आदि ने किया।

A new beginning with state-of-the-art technology and equipment, a step forward for your service

श्री श्याम हाॅस्पिटल मे आयुष्मान योजना मे निःषुल्क आपरेषन की सुविधा —

अतिथि परिचय एवं स्वागत भाषण देते हुये श्री श्याम हाॅस्पिटल के प्रबंध संचालक डाॅ. आषीष चौहान ने बताया कि श्री श्याम हाॅस्पिटल मे अत्याधुनिक तकनिकि व उपकरणो को लगाया गया है, मोड्युलर आपरेषन थियेटर बनाये गये है। ताकि मरीजो को जोड-प्रत्यारोपण एवं किडनी ट्रांसप्लांट जैसे जटील आपरेषन सहित लेप्रोस्काॅपीक सर्जरी की सुविधाऐ उपलब्ध हो सके। श्री चैहान ने बताया कि श्री श्याम हाॅस्पिटल म.प्र.शासन से आयुष्मान योजनांतर्गत जनरल मेडिसिन, जनरल सर्जरी, स्त्री-रोग, यूरोलाॅजी एवं हड्डी रोग विभाग मे निःषुल्क उपचार के लिये अधिकृत है। इस योजना मे अबतक लगभग 1500 से अधिक आपरेषन निःषुल्क किये जा चुके है एवं आगे भी यह सुविधा निरंतर दी जा रही है।

A new beginning with state-of-the-art technology and equipment, a step forward for your service

कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र पर नर्सिंग विद्यार्थीयो द्वारा नाट्य प्रस्तुती दी गई —

श्री श्याम हॉस्पिटल के नये भवन के शुभारंभ के अवसर पर पधारे मुख्य अतिथि कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव परमवीर चक्र के धार पहुचने पर शहर के प्रसिद्ध उद्धोगपति व समाजसेवी विजयबहादुर सिंह ठाकुर के नेतृत्व में कैलाश नगर रहवासी संघ एवं केवलश्री टीम ने कैलाश नगर कॉलोनी गेट पर ढोल धमाके के साथ आतिषबाजी कर हालफूल से भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद धार कॉलेज के शहर कार्यालय जाट धर्मशाला के पीछे सुंदरबन कॉलोनी में पत्रकार वार्ता संपन्न हुई यहां नर्सिंग विद्यार्थीयो द्वारा कैप्टन योगेंद्र सिंह यादव के बचपन से कारगिल लड़ाई सहित परामवीरचक्र प्राप्त होने तक के जीवन पर एक मनमोहक नाट्य प्रस्तुति दी गई जिसकी सबसे सराहना की।

दुश्मनो की 17 गोलिया भी देषभक्त केप्टन यादव के होसलो को परास्त न कर पाई —

केप्टन यादव ने अपने उद्वबोधन मे कारगिल युद्ध में टाइगर हिल पर पाकिस्तानी दुष्मनो से हुई लड़ाई के मार्मिक पल साझा करते हुये बताया कि उन्हे 17 गोलियां लगने के बाद भी वे किन परिस्थितियो मे लडते रहे। उन्होने आगे बताया कि हिंदुस्तानी फौज का हर सिपाही अपनी मातृभुमी की रक्षा करने के लिये हर पल अपने प्राणो की आहुती देने के लिये तैयार रहता है। वही उन्होने बताया कि जिस तरफ सरहदो की रक्षा के लिये फौजी जरूरी है, उसी तरफ लोगो के स्वास्थ्य की रक्षा के लिये चिकित्सक एवं आधुनिक उपकरणो से लेस हाॅस्पिटल होना भी बहुत जरूरी है। धार के श्री श्याम हाॅस्पिटल की व्यवस्थाओ से मुझे विष्वास है कि यह धारवासियो के लिये एक सौगात साबित होगा। क्योकि मैने जंग मे घायल होने के बाद उपचार के दौरान चिकित्सको को दुसरे भगवान एवं हाॅस्पिटल को मंदिर के रूप मे देखा है।

A new beginning with state-of-the-art technology and equipment, a step forward for your service

श्री श्याम हाॅस्पिटल धार को मुख्यमंत्री उपचार योजना से जोडा जायेगा —

धार विधायक नीना विक्रम वर्मा एवं पूर्व केबीनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगाॅव ने अपने उद्वबोधन मे कहा कि श्री श्याम हाॅस्पिटल की सुविधाऐ आम जनता के लिये सुगम हो इसलिये इस हाॅस्पिटल को मुख्यमंत्री उपचार योजना से जोडने के लिये शासन स्तर पर प्रयास एवं सहयोग करेंगे।

श्री श्याम हाॅस्पिटल के संचालको को बधाई दी —

भाजपा जिलाध्यक्ष निलेष भारती, चंचल पाटीदार, सरदार सिंह मेडा, डाॅ. हीरालाल अलावा एवं डाॅ. ए.के.चैधरी सहित मंचासीन समस्त अतिथियो ने अपने उद्वबोधन मे श्री श्याम हाॅस्पिटल के भवन व उपकरणो का अवलोकन कर संतोष व्यक्त करते हुये डाॅ. आषीष चैहान, डाॅ रष्मि पाटीदार, आर्दष सिंह ठाकुर एवं विनीत चैहान को बधाई देते हुये उज्जवल भविष्य की कामना दी।

अतिथियो द्वारा समाजसेवीयो एवं चिकित्सको का सम्मान किया —

धार शहर में अपनी सेवाएं तन मन धन से अर्पित करने वाली समाजसेवी श्रीमती हेमा जोशी एवं हॉस्पिटल शुभारंभ कार्यक्रम में पधारे महू के जनपद अध्यक्ष सरदार मालवीय उनके साथ भोपाल के शिक्षाविद डॉक्टर अवधेश शर्मा जी मोहम्मद आवेश कुरैशी जी का सम्मान भी अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट कर किया गया। धार मे चिकित्सका के क्षेत्र मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सको डाॅ. बीआर पाटीदार, डाॅ. उमेष मित्तल, डाॅ. एमएम महाजन, डा. सुरेष चैहान, डा. के.एस. चैहान, डाॅ. ए.के. चैधरी, डाॅ. रितेष पाटीदार, डाॅ. आषीष डामार, डाॅ.संजय राठौर, डाॅ. पुष्पेंद्र साहणे, डाॅ. सौरभ सिसोदिया, डाॅ. गरिमा अष्क, डाॅ. कोमल मेलवानी, डाॅ. आकाषदीप सिंह चैहान, डाॅ. वी.के.शर्मा, डाॅ. दीप्ति चैहान सहित अन्य चिकित्सको का अतिथियो द्वारा स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया।

अतिथियो को स्मृति चिन्ह भेट… कार्यक्रम के अंत मे श्री श्याम हाॅस्पिटल संचालक समिति द्वारा उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार सम्मान किया गया।

आभार प्रर्दषन… कार्यक्रम के पश्चात आभार धार के युवा उद्योगपति आर्दष विजय बहादुर सिंह ठाकुर के द्वारा माना गया एवं केप्टन योगेंद्र सिंह यादव परमवीरचक्र के आने से जाने तक का आतिथ्य प्रवीण सिंह देवडा (पिंटु फोजी) के द्वारा किया गया।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी