30/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

कुक्षी/धार। पुलिस ने अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही कर 10 पेटी गोवा विस्की, 90 बल्क लीटर कीमती 55,000 हजार व मारुति स्विफ्ट कार कीमती 8 लाख रुपए कुल मश्रुका 8 लाख 55,000 रुपये का जप्त किया।

आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए टीआई राजेश यादव द्वारा वरिष्ट पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में कार्यवाही को अंजाम दिया।

टीम के लगातार प्रयास से मुखबीर के माध्यम से दिन में 12 बजे सूचना मिली कि अलीराजपुर तरफ से एक स्विफ्ट कार जिसमें अवैध शराब है। कुक्षी की तरफ आने वाली है सूचना पर टीम द्वारा ग्राम आली घाटी के पास नाका बंदी की, जो मुखबिर के बताए अनुसार अलीराजपुर रोड से एक स्विफ्ट कार आते हुए दिखाई दी। टीम ने घेरा बंदी कर रोकने की कोशिश की जो स्विफ्ट कर ना रुकते हुए तेजी से आगे निकल गई जो अगली टीम में लगे लोगों ने उसकी नाकाबंदी कर उसे रोका रोकने पर उसमें से दो व्यक्ति उतरकर भागने लगे जिनका पीछा करने पर टीम ने उन्हें पकड़ा।

Action on illegal liquor, Superintendent of Police will honour

उनके नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम धर्मेंद्र अखाड़े निवासी अमलाल थाना कुक्षी जिला धार, सुखराम कनेश निवासी उमराली थाना सोंडवा जिला अलीराजपुर का होना बताया एवं कार की तलाशी लेने पर उसमें 10 पेटी गोवा व्हिस्की, मात्रा 90 लीटर कीमती 55000 होना पाई गई जो अवैध थी।

आरोपियों का कृत्य धारा 34,(2 ) आबकारी एक्ट के तहत दंडनीय होने से उक्त शराब मय स्विफ्ट कार के जप्त कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, अभी आरोपियों से पूछताछ की जा रही है कि शराब कहां से लाए थे और किसको देने जा रहे हैं, आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश किया जाएगा।

थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि अवैध गतिविधियों के खिलाफ इस प्रकार की कार्रवाई लगातारजारी रहेगी।

टीम में शामिल —

टी आई राजेश यादव, ASI निलेश मालवीय, प्रधान आरक्षक प्रमोद डागा, आरक्षक जितेंद्र कुशवाहा, संदीप, जयेंद्र जादौन।

एसपी साहब ने टीम को पुरस्कार करने की घोषणा की है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी