धार। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंक मिश्रा के निर्देशन एवं आबकारी सहायक आयुक्त विक्रम दिप सांगर के मार्गदर्शन एवं सहायक जिला आबकारी अधिकारी आर.एस. राय के नेतृत्व में अवैध मदिरा के विरुद्ध चलाए जा रहा विशेष अभियान।
अभियान के तहत वृत्त धार के ग्राम सूरजपुरा, पाडल्या, भूतिया में दबिश देकर मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) के तहत कुल 04 प्रकरण एवं 01 प्रकरण धारा 34(2) का दर्ज किया गया। जिसमें महुआ लाहन 10 हजार 800 किलोग्राम मौक़े पर सैंपल लेकर नष्ट किया तथा हाथ भट्टी मदिरा 410 बल्क लीटर जब्त कि गई।

आबकारी विभाग द्वारा वृत धार के ग्राम सुरजपुरा, पाडल्या व भूतिया में दबिश देकर करीब 11 लाख 41 हजार 500 रुपए लागत के 10 हजार 800 किलोग्राम महुआ लहान और 410 बल्क लीटर हाथ भट्टी मदिरा पर कार्यवाही की गई। आबकारी अधिनियम 1915 के तहत अवैध मदिरा केंद्रों पर कार्यवाही कर 05 प्रकरण भी दर्ज किये गए।

उपरोक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका इनकी रही —
सहायक ज़िला आबकारी अधिकारी आर.एस.राय, आबकारी उपनिरीक्षक राजकुमार शुक्ला आकांक्षा गर्ग, जया मुजाल्दे, मुनेन्द्र सिंह जादौन एवं आबकारी आरक्षक जितेंद्र राठौर, राजेंद्र पवार, ईश्वरलाल धिंगान, राजेंद्र यादव, शोभाराम बघेल, कमल वर्मा एवं आशीष माली के द्वारा कार्यवाही की गई।

ताजा समाचार (Latest News)
धार ग्रामीण युवा रोहित ने UPSC की परीक्षा में सफलता प्राप्त की
क्या ? कोतवाली थाना बनेगा फिर से अवैध धंधों का ठिकाना
पुलिस ने देह व्यापार के संगीन अपराधियों को मामूली धाराओं में निपटाया