madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित 30 गांव में आज देर शाम एक वृद्ध की जलने से मौत हो गई। जिसे आनन फानन में जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। वहां पर डॉक्टर ने वृद्ध को मृत घोषित कर दिया वहीं देर रात्रि होने की वजह से मृतक वृद्ध का सव परीक्षण नहीं किया गया।

आपको बता दें कि मृतक का सव परीक्षण सुबह डॉक्टर ड्यूटी पर आने के बाद किया जाएगा। बताया जा रहा है कि वृद्ध की मौत बीड़ी की वजह से जलने से हुई है।

मृतक का नाम कालू पिता स्वर्गीय भगवान सिंह उम्र 61 वर्ष निवासी तिस गांव बताया जा रहा है। हाल फिलहाल जिला चिकित्सालय के मर्चरी में मृतक वृद्ध का शरीर रखा गया है। सुबह सव परीक्षण एवं पुलिस की कार्यवाही के बाद ही पता चलेगा की वृद्ध की मौत किस प्रकार और किस स्थिति में हुई है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी