madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Patwari arrested taking a bribe of 40 thousand

Patwari arrested taking a bribe of 40 thousand

40 हजार की रिश्वत लेते हुए पटवारी गिरफ्तार

पटवारी रमेश बैरागी ₹40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार।

रतलाम। (जगदीश राठौर) महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में डी एस पी सुनील तालान एवं राजेश पाठक सहित लोकायुक्त की टीम ने गुरुवार को आवेदक गोपाल उपाध्याय निवासी पंचेड जिला रतलाम से ₹40 हजार नगद राशि की रिश्वत लेते हुए पटवारी रमेश चंद्र बैरागी को रंगे हाथ पकड़ा।

यह रिश्वत आवेदक की भूमि के सीमांकन उपरांत पटवारी रिपोर्ट प्रस्तुत करने के एवज में मांगी गई थी। यह रिश्वत राशि पटवारी बैरागी ने आज गुरुवार को प्राप्त की। कुल ₹ 50 हजार रिश्वत मांगी गई थी। जो गुरुवार को ₹ 40 हजार देना तथा ₹10 हजार बाद में देना तय हुआ। पटवारी रमेश बैरागी ने जैसे ही 40 हजार रूपये आवेदक से लिए आसपास तैनात लोकायुक्त दल ने उसको रंगे हाथ पकड़ लिया।

आरोपी पटवारी रमेश बैरागी के विरुद्ध धारा 7, भ्र्ष्टाचार निवारण अधिनियम 1988(संसोधन 2018) के अधीन प्रकरण दर्ज क़र विवेचना मै लिया गया। कार्यवाही पंचायत भवन पंचेड पर हुई।

कार्यवाही में प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक संदीप कदम, श्याम शर्मा, इसरार खान, कमल पटेल सहित 10 सदस्यों की टीम का टेप की कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.