धार। राजस्थानीय आद्यगौड ब्राम्हण समाज द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कार्तिक मास की आंवला नवमी पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन किया गया ।
इस अवसर पर समाज की 70 वर्ष से अधिक उम्र की माताओं का तथा समाज का गौरव बढाने वाले होनहार छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया।
स्थानीय सिद्धनाथ मंदिर पर आयोजित आद्यगोढ़ ब्राम्हण समाज के सम्मान समारोह व अन्नकूट महोत्सव की अध्यक्षता शिक्षाविद एवं साहित्यकार महेश त्रिवेदी एवं समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार सुरेश तिवारी के अतिथ्य व दानदाता श्रीमती कलावती देवी की उपस्थिति में हुआ।
कार्यक्रम के शुभारंभ में सर्वप्रथम भगवान श्री परशुराम की पुजा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। समाज अध्यक्ष डॉ अशोक शास्त्री, सचिव प्रवीण शर्मा, उपाध्यक्ष अनुप शर्मा, कोषाध्यक्ष ओम त्रिवेदी ने अतिथियों का माला पहनाकर कर स्वागत किया।
समाज अध्यक्ष डॉ शास्त्री ने स्वागत भाषण में समाज में किए गए उल्लेखनीय कार्यों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि समाज का रजिस्ट्रेशन कराया गया है ताकि भविष्य में समाज उत्तरोत्तर प्रगति कर सके। श्री शास्त्री ने उपस्थित समाज बंधुओं से संगठित होकर आगे भी इसी प्रकार का सहयोग व सानिध्य समाज को देने का आग्रह किया।
आपको बता दें कि सम्मान समारोह व अन्नकूट महोत्सव समाज की मात्रशक्ति को समर्पित था जिसमें समाज की मातृशक्ति अध्यक्ष सरिता शास्त्री व महिला कार्यकारिणी सदस्यों ने 70 वर्ष से अधिक की समाज की माताओं का माला पहनाकर कर तथा स्मृति चिन्ह बैठकर सम्मान किया गया। इसी के साथ समाज को गौरवान्वित करने वाले छात्र छात्राओं का भी माला पहनाकर कर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर सर्वश्री श्रीमती त्रिवेणी शर्मा, उषा शर्मा , रेखा मिश्रा , ममता शर्मा , पूर्णिमा पाठक , मंजू त्रिवेदी , मेघा जोशी , प्रमिला त्रिवेदी , किरण शर्मा , माया शर्मा , किरण शर्मा , ऋतु शर्मा , मोना शर्मा , सपना मिश्रा , अरुण शर्मा , अशोक शर्मा , कैलाश शर्मा , सुनील शर्मा , राजेश शर्मा , पुनीत तिवारी , नितिन शर्मा , धर्मेंद्र शर्मा , कमलेश मिश्रा , अश्विन शर्मा , वैभव शर्मा , नवीन शर्मा , राजा शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।
सम्मान समारोह का संचालन संचालन पंडित प्रवीण शर्मा ने किया तथा आभार उपाध्यक्ष पंडित अनूप शर्मा ने किया , सम्मान समारोह पश्चात भगवान श्री लक्ष्मी नारायण जी को 56 भोग लगाकर महाप्रसादी का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में समाज बंधुओं की उपस्थिति रही।
उक्त जानकारी मीडिया प्रभारी पंडित कमलेश मिश्रा ने दी।
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल