पत्रकार कवरेज करने पहुंचा जनपद उमरबन तो पत्रकार से मारपीट और अभद्रता की गई। पत्रकारों ने SDOP मनावर को सौंपा ज्ञापन।
कुक्षी/धार। (सन्नी माली) उमरबन जनपद पंचायत के भमोरी गाव के रहने वाले कोरसिह पिता रमेश मुवेल के घर पर नल-जल योजना के तहत नल कनेक्शन लिया था, परन्तु आज दिनांक तक नल से जल नही मिलने के संदर्भ में सीएम हेल्पलाइन 181 पर शिकायत की गई थी। उस सिकायत पर उमरबन के अधिकारी के गणेश सूर्यवंशी के पास निराकरण के लिये,,जांच अधिकारी की बहस बाजी फोन पर खुब हुई थी,, कोरसिंह को सिकायत 181 नहीं हटाने पर अधिकारी ने 191 की कार्रवाई की धमकी दे डाली और कहा की तुझे अभी निपटाता हूं।

यह सारी बाते फोन पर हुई थी, जिसकी रिकार्डिंग भी है तभी कोरसिंह डर गया, फिर कोरसिंह ने मिडिया का सहारा लिया, तो लोकल के पत्रकार सन्तोष चौहान को फोन पर कोरसिंह ने सारी बात बताई, तो सन्तोष चौहान व कोरसिंह जनपद में पहुचे तो गणेश सूर्यवंशी के द्वारा टेबल पर ही निराकरण करना चाहा तो सन्तोष चौहान के द्वारा विडियो बनाया जा रहा था। तब गणेश सूर्यवंशी भड़क गया और वहां से बहार चला गया। जनपद के कुछ अधिकारीयो से चर्चा कर रहा था। इस दौरान पीछे से आया और संतोष चौहान का गला दबा दिया और गाली गलौज देने लगा। मारपीट करने लगा।
गणेश सूर्यवंशी के द्वारा आज दिनांक 4/7/2024 वार गुरुवार को मनावर एस डी ओ पी को पत्रकारों के साथ पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और निवेदन किया की सही तरीके से जांच की जाय। साथ ही उचित कार्रवाई की मांग की है।

ताजा समाचार (Latest News)
पुलिस की बड़ी सफलता 3000 किलोमीटर दूर असम से पकड़ा आरोपी
नगर में गंदगी का अंबार, सफाई व्यवस्था को लेकर पार्षद दल का धरना
कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र मतदाता जुड़े नहीं- संभाग आयुक्त डॉ. खाड़े