आखिर जाँच सेम्पल की फॉमेल्टी पर कार्यवाही पर क्यो लगता है प्रश्न चिन्ह।
राजगढ़। (बीपी गोस्वामी) राजगढ़ जिला प्रदेश का ऐसा जिला है जहा अगर कम उम्र के युवा भी लोगो की जिंदगी के साथ अपने अमीर बनने के सपने को पुरा करने के लिए खिलवाड़ कर रहे हैं। वह किसी के भविष्य या फिर अनहोनी बीमारियों से किसी की चिंता और सहनुभूती भूल बैठा हैं !
जी हाँ अगर आप डेयरी से दूध खरीद कर पी रहे तो आप अपने परिवार और खुद की चिंता करे, सबसे ज्यादा बिमारियाँ दूध के मिलावटी होने से हो रही है! जिले मे दूध के कारोबार की बात करे तो इतना दूध का उत्पादन कैसे बड़ रहा है। यह भी बड़ा जाँच का विषय है!!
दूध एक ऐसा तरल पदार्थ है जिसमे जितनी मात्रा मे वह शुद्ध और ओरिजनल है, उसमे उतनी ही मात्रा मे मिलावट भी कर दे तब भी वह अपना रंग असली ही दिखाता है, जिले मे पिछले साल कुछ कार्यवाही ने चोंकाया ही नही हैरान भी कर दिया था!!
किंतु एक बार फिर कही न कही दूध मे मिलावटी पदार्थो से शहरी क्षेत्र के लोगो के लिए जानलेवा साबित हो सकता है, क्योकि शहरी क्षेत्र के ज्यादातर लोगो के घर पशु नही होते और वह किसी से भी दूध खरीद कर अपनी दैनिक जीवनचर्या मे दूध के महत्व को समझते हुए उसका उपयोग करते हैं!!
ग्रामीण क्षेत्रों में अब दूध की मात्रा खरीदे गए दूध से ज्यादा बड़ने पर सवाल तो उठते है!!
कही न कही दूध के कारोबार करने वाले लोग इतना जल्दी अमीर होने के साथ साथ उनका विकास तेजी से कैसे हो सकता हैं, इस मामले मे भले ही नेता जन प्रति निधि किसी जिम्मेदार अधिकारी को कहे न कहे लेकिन संब्ंधित विभाग और जिले के जिला कलेक्टर को जिले मे प्रचलित डेयरीयो पर निगरानी समिति का गठन करना चाहिए जो निष्पक्ष रूप से संदिग्ध लोगो की पहचान कर उसकी सूचना दे सके, साथ ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्र मे संचालित दूध डेयरी की जाँच इस प्रकार हो कि उनके द्वारा कितना दूध आम आदमी से खरीदा गया और उसका ब्यौरा, और विक्रय करने वाले आदमी का रिकॉर्ड अगर मेल नही खाता तो गड़बड़ी पकड़ मे आ सकती हैं!!
दूध मे मिलावटी के चलते आज कही लोग केंसर हार्ट के मरीज सहित कइ बीमारियों के शिकार है और समय रहते इस प्रकार इस मामले को राजगढ़ जिले के नेता और अधिकारीयों ने गंभीरता से नही लिया तो जिले के नव युवाओं के भविष्य के लिए बड़ा घातक सिद्ध हो सकता है!!
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
चोरी के माल सहित चार चोर पुलिस की गिरफ्त
जल्द ही मुआयने के बाद मिलेगा किसानों को मुआवजा
यह दिन रात काम करता है, कभी भी सोता नही, इसका प्यार, मोहब्बत एवं शायरी से कोई लेना देना नहीं; रेणु अग्रवाल