08/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

सीनियर के होते हुए जूनियर को प्राचार्य बनाया…?

पांच से अधिक है सीनियर शिक्षक उसके बावजूद जूनियर को प्राचार्य बना दिया…?

सहायक आयुक्त शुक्ला की कार्य प्रणाली संदेह के घेरे में।

मनावर/धार। बाकानेर इन दीनों शासकीय सी एम राइज (CM) स्कूल बाकानेर चर्चा का विषय बना हुआ है।

यहां 2006 की वर्ग 2 की शिक्षिका अनीता सोनी जो सबसे जूनियर है उन्हें प्राचार्य प्रभारी बना दिया है, जबकि इसी संस्था में राधेश्याम गहलोत (1998) विशाल वर्मा (1998) के सी कनेल (2001) राधेश्याम गडरिया(2006) बागमल आचार्य (1998) वर्ष की पोस्टिंग होकर वरिष्ठ क्रम में है।

उसके बावजूद जूनियर शिक्षिका को शासकीय सी एम राइज स्कूल बाकानेर का प्रभारी प्राचार्य जनजाति कार्य विभाग सहायक आयुक्त धार ब्रजकांत शुक्ला ने द्वारा बना दीया जो नियम विरुद्ध है…!

जन चर्चा है कि सभी शासकीय सी एम राइज(CM) स्कूलों के शाला विकास समिति( S,M,D,C,) मैं लाखों रुपए है जिससे खरीदी होती है। सहायक आयुक्त महोदय जहा उनके आदेश का पालन कोई प्राचार्य नहीं सुनता तो उसे झूठी शिकायतो के तहत हटवा देते है या निलंबन करवा देते है। ऐसा ही मनावर प्राचार्य सोहन शिंदे और बाकानेर प्राचार्य डॉ भागीरथ गाथिए के साथ हुआ है…!

बताया जाता है की बाकानेर प्राचार्य डॉ भागीरथ गाथिए छुट्टी पे थे और उन्हें निलंबित करवाकर जूनियर शिक्षिका अनीता सोनी को प्राचार्य बना दिया

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!