पूर्व सरपंच के बेटे से ऑडिट करने के एवज में मांगी रिश्वत।
धार। इंदौर लोकायुक्त की टीम ने धामनोद में कार्रवाई कर धरमपुरी जनपद पंचायत के सहायक अकाउंटेंट को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
आपको बता दें कि सहायक अकाउंटेट ने पूर्व सरपंच के कार्यों का ऑडिट कराने के एवज आवदेक से रिश्वत की मांग की थी। जिसकी शिकायत आवेदक ने लोकायुक्त इंदौर से की। शिकायत के बाद लोकायुक्त टीम द्वारा ट्रैप का मामला बनाकर टीम ने आज कार्रवाई करते हुए सहायक अकाउंटेट को रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया।
आवेदक महेंद्र सिंह ठाकुर निवासी ग्राम पगारा धरमपुरी ने लोकायुक्त इंदौर संभाग में अकाउंटेट आसाराम भगोरे के खिलाफ शिकायत की थी। जिसमें उसने बताया था कि उसकी माता सेंवती बाई ठाकूर पूर्व सरपंच है। वर्ष 2015 से 22 तक ग्राम पंचायत की सरपंच रही थी। जिनके कार्यकाल में वर्ष 20-21 एवं 21-22 तक के कार्यों का ऑडिट कराने के एवज़ में जनपद पंचायत धरमपुरी में पदस्थ सहायक लेखा अधिकारी आशाराम भगोरे द्वारा 13,000 रुपये रिश्वत की माँग की गई थी।
आवेदक महेंद्र सिंह ठाकुर की शिकायत के सत्यापन के दौरान लोकायुक्त की टीम ने आज सुबह अकाउंटेट आसाराम भगोरे को 8 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया। सत्यापन में लोकायुक्त की टीम ने यह भी पाया कि अकाउंटेट आसाराम भगोरे ने बातचीत के दौरान भी आवेदक महेंद्र ठाकुर से 5 हजार रुपए की राशि ली थी। लोकायुक्त की टीम द्वारा आरोपी अकाउंटेट पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत आगे की कार्रवाई की जावेगी।
लोकायुक्त पुलिस उप अधीक्षक (DSP) प्रवीण सिंह बघेल ने बताया कि सहायक अकाउंटेट को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है। आगे की कार्रवाई टीम द्वारा की जा रही है।

ताजा समाचार (Latest News)
KSS चिकित्सालय पर धरना, धरने में नजर आई पक्षपात पूर्ण राजनीति
पुलिस का पक्षपात पूर्ण रवैया, थाने से अगवाह हुए व्यक्ति को नहीं खोज पाई पुलिस
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर पुलिया से नीचे गिरी एंबुलेंस, दो की मौत