madhyabharatlive

Sach Ke Sath

बाबा मनकामेश्वर निकले प्रजा का हाल जानने नगर भ्रमण पर

सरदारपुर/धार। (योगेश गवरी) नगर रिंगनोद में श्रावण मास के अन्तिम सोमवार को मनकामेश्वर युवा मंच के द्वारा बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी निकली गई। सवारी मंदिर परिसर से शुरू हुई जो नगर के प्रमुख मार्ग से होते हुए निकली शाही सवारी के आगे बालिका और महिलाएं सिर पर कलश धारण कर आगे चल रही  बाबा मनकामेश्वर को पालकी में आकर्षक श्रृंगार के साथ विराजमान किया।

सवारी के दोनों साइड ब्लूट धारी तिरंगा लेकर बाबा के सम्मान में निकले। तिरंगा एवं केशरीया फूलों की वर्षा के साथ नगर आगमन हुआ। नगर के प्रमुख मार्गों पर सभी सामाजिक संस्था द्वारा पुष्प वर्षा के साथ स्वागत और अभिनंदन किया गया। प्रमुख चौराहै पर सामाजिक समरसता मंच के द्वारा भी स्वागत अभिनंदन किया गया। योग माया गेट पर क्षत्रिय सभी समाज के द्वारा स्वागत अभिनंदन वही श्री रविदास राम मंदिर द्वार पर भव्य स्वागत अभिनंदन किया किया। चारभुजा मंदिर पर भी स्वागत अभिनंदन किया। बाबा मनकामेश्वर की शाही सवारी नगर के प्रमुख मार्ग से साज बाज के साथ निकली। सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु साथ में नाचते गाते झूमते हुए चल रहे थे।

About Author

Spread the love
%d bloggers like this: