महाशिवरात्रि पर बरखेड़ा धाम में भव्य महोत्सव का आयोजन, भगोरिया का शुभारंभ।
नालछा क्षेत्र में शिवरात्रि पर्व की धूमधाम, बरखेड़ा धाम पर भव्य भंडारे का आयोजन।
नालछा/धार। (तरुण राठौर) महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर नालछा क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों को सजाकर शिवरात्रि पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर बरखेड़ा धाम पर श्री श्री 1008 ब्रह्मलीन सर्वेश्वर दास जी महाराज के जन्म जयंती के उपलक्ष में भव्य भंडारे का आयोजन किया गया।
भगोरिया पर्व का शुभारंभ, क्षेत्र के युवाओं ने दी अपनी प्रस्तुति —–
बरखेड़ा आश्रम पर भी भंडारे का आयोजन किया गया, जहां क्षेत्र के कई मादलो ने भगोरिया पर्व की शुभारंभ के अवसर पर अपनी प्रस्तुति दी। श्री श्री 108 महंत प्रेम दास जी महाराज ने सभी मादल दलों को साफा बांध कर सम्मानित किया।
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में खीर की प्रसादी का वितरण —
महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों में खीर की प्रसादी का वितरण किया गया। सिद्धेश्वर महादेव मंदिर, खारी बावड़ी मंदिर, गंगेश्वर महादेव मंदिर सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों पर शिवरात्रि पर्व की धूमधाम से मनाया गया।
बरखेड़ा धाम से भगोरिया पर्व का शुभारंभ —
बरखेड़ा धाम से भगोरिया पर्व का शुभारंभ होने के साथ ही, क्षेत्र में भगोरिया पर्व की शुरुआत हो गई है। यह पर्व हमें अपनी संस्कृति और परंपरा के महत्व को समझने और उनका सम्मान करने की प्रेरणा देता है।
ताजा समाचार (Latest News)
अवैध सट्टे का संचालन जोरो से चल रहा, वायरल वीडियो से खुली पोल
इतनी बड़ी घटना के बावजूद भी नहीं समझ रहे पटाखा व्यापारी, प्रसाशन को बड़े हादसे का इंतजार
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी