madhyabharatlive

Sach Ke Sath

The accused who was absconding for four years and had a bounty of Rs. 5000 on him was arrested

The accused who was absconding for four years and had a bounty of Rs. 5000 on him was arrested

चार साल से फरार 5 हजार के इनामी आरोपी गिरफ्तार

5 हजार के इनामी आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चार साल से था फरार आरोपी। 

धार। सुनील यादव – मंगलवार को पुलिस उप महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह के निर्देशन में धार पुलिस और क्राइम ब्रांच को चार साल से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता मिली है। आरोपी पर 5 हजार रुपए का ईनाम घोषित था।

मुखबिर की सूचना पर धराया आरोपी —

सायबर सेल टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना नौगांव के मोटर सायकल चोरी के अपराधों में लंबे समय से फरार चल रहा आरोपी उस्ताद पिता खुमानसिंह टाण्डा बस स्टेण्ड पर आने वाला हैं। सूचना पर से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराकर सायबर सेल प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल के नेतृत्व में सायबर सेल टीम एवं थाना नौगांव पुलिस टीम व्दारा टाण्डा बस स्टेण्ड में दबिश देकर आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा है। आरोपी का नाम उस्ताद पिता खुमानसिंह उर्फ खुमसिंह अजनार 20 वर्ष निवासी पिपलवा थाना टाण्डा है।

आरोपी चार साल से था फरार —

आरोपी उस्ताद पिता खुमानसिंह उर्फ खुमसिंह निवासी पिपलवा का थाना नौगांव के अपराध क्रमांक 239/2022 धारा 379 भादवि एवं अपराध क्रमांक 157/2022 धारा 379 भादवि में घटना दिनांक से फरार था। आरोपी उस्ताद की गिरफ्तारी के लिए थाना नौगांव पुलिस द्वारा भरसक प्रयास किए, परंतु आरोपी शातिर होकर अपना निवास स्थान बदल कर रह रहा था। पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी उस्ताद की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये इनाम की उद्घोषणा की गई थी।

इनका रहा सराहनीय योगदान —

सायबर सेल धार प्रभारी उनि प्रशांत गुंजाल, सउनि रामसिंह गौड, प्रआर. बलराम, प्रआर. राजेश सिंह चौहान, प्रआर. विजय भाटी, प्रआर. हेमराज कटारे, आर. भानु प्रताप सिंह, आर.रोहित नरगावे, आर. रफीक की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.