15/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धामनोद पुलिस की बड़ी कार्रवाई, हाईवे पर अवैध शराब सहित XUV कार पकड़ी।

1 लाख की बीयर जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार – आबकारी एक्ट में मामला दर्ज।

एबी रोड हाईवे पर दबिश, महिंद्रा XUV से 22 पेटी अवैध शराब बरामद।

धामनोद/धार। दिनांक 28 और 29 की मध्य रात्रि में, धार जिले की धामनोद पुलिस ने एबी रोड हाईवे पुलिस चौकी के सामने ग्राम दुधी में, कार्रवाई करते हुए एक महिंद्रा XUV (MP 04 CW 9360) को पकड़ा।

वाहन से 22 पेटी बीयर (ब्रांड बोल्ट) बरामद की गई, जिसमें लगभग 264 लीटर शराब थी। जब्त की गई शराब की अनुमानित कीमत लगभग ₹1 लाख और वाहन की कीमत लगभग ₹6 लाख आँकी गई।

पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिसमें अनिकेत पिता गुलाबसिंह बघेल (25 वर्ष), निवासी मोरगुन थाना राजपुर जिला बड़वानी, विजय पिता सोदनसिंह चौहान (35 वर्ष), निवासी खलटाका थाना बलकवाड़ा।

धामनोद पुलिस द्वारा, दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34(2) के तहत प्रकरण दर्ज कर आगे की जाँच की जा रही है।

अवैध गतिविधि एवं अवैध कारोबार को खत्म करने के लिए चलाए जा रहा है अभियान के तहत पुलिस द्वारा आज बड़ी मात्रा में शराब जप्त की गई है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। मोनिका सिंह, अनुविभागी अधिकारी पुलिस धामनोद।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी