madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Oplus_131072

पुलिस ने किया संदिग्ध मौत का खुलासा, दुर्घटना या मृत्यु

तिरला क्षेत्रांतर्गत ग्राम खरमपुर में हुई संदिग्ध मौत का खुलासा।

धार। दिनांक 31.03.2024 को प्रातः 07.30 बजे भोज चिकित्सालय धार से थाना प्रभारी धार के नाम पर मृतक मदन उर्फ मगन पिता शैतान उम्र 28 साल निवासी मवडीपुरा थाना तिरला के मृत अवस्था में लाए जाने की सूचना प्राप्त होने पर थाना कोतवाली पर मर्ग क्र. 0/70/2024 धारा 174 जा. फौ. का कायम किया गया।

मर्ग की प्रारंभिक जांच के दौरान मृतक मदन के परिजन व क्षेत्र के निवासीगण द्वारा एकत्रित होकर मृतक मदन उर्फ मगन की मौत के सम्बन्ध में आबकारी विभाग तथा शराब ठेकेदार के कर्मचारियों द्वारा मृतक पर गाडी चढाकर मारने के आरोप लगाकर एक लेखीय शिकायती आवेदन पत्र पुलिस अधीक्षक धार कार्यालय में प्रस्तुत किया था। पुलिस द्वारा मृतक मगन के शव का पोस्टमार्टम डॉक्टर के पैनल द्वारा कराया गया तथा थाना तिरला मे मर्ग क्रमांक 15/2024 धारा 174 जाफौ का कायम किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा स्वयं घटना स्थल का निरीक्षण किया एवं थाना तिरला में पंजीबद्ध मर्ग क्रमांक 15/2024 धारा 174 जा.फौ. की निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से विस्तृत जाँच हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार के मार्गदर्शन नगर पुलिस अधीक्षक धार रविन्द्र वास्कले, उप पुलिस अधीक्षक अजाक आनंद तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक सायबर महिला सेल जितेन्द्र सिसौदिया, थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगन सिंह कटारा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा व उनकी टीम से एक विशेष जांच दल (एस.आई.टी.) का गठन किया गया।

गठित एस.आई.टी. टीम को जांच के दौरान पता चला कि दिनांक 31.03.2024 को मृतक मगन उर्फ मदन कडौदकला थाना कानवन स्थित शराब दुकान से 500 पेटी अवैध शराब कीमती लगभग 15,00,000/- रुपये को लेकर अपने घर मोवडीपुरा (भूतीबावडी) आ रहा था। तस्करी की जा रही शराब के आगे टाटा मांजा कार क्रमांक MP 09 CG 8459 को कान्हा वसुनिया चला रहा था तथा इस गाडी में उसके साथ मुन्नालाल, मनोज वसुनिया तथा डमरु बैठे हुए थे तथा शराब वाहनो की पायलेटिंग कर रहे थे।

इस कार के पीछे एक फुल बाडी पिकप थी और उसके पीछे शराब से भरी हाँफ बाडी पिकप थी। इसके बाद एक बोलेरो वाहन था, इसमें भी अवैध शराब भरी हुई थी, जिसे कमल चला रहा था एवं मृतक मगन इसी वाहन में बैठा हुआ था। खरमपुरा फाटे से आगे तिरला रोड पर कान्हा की टाटा मांजा कार आगे निकल गई थी उसके पीछे आ रही फुल बाडी पिकप को आबकारी टीम ने पकड लिया। इस गाडी को सतीश चला रहा था व उसका साथी बैठा हुआ था। आबकारी विभाग ने जब इस पिकप को पकडा तो सतीश व उसका साथी मौके से भाग गए थे। इन्होने शराब पकडाने की सूचना कान्हा और मगन को दी तो इस फुल बाडी पिकप को आबकारी टीम के मुख्य आरक्षक जितेन्द्र और आशीष चलाकर खरमपुर फाटे की ओर ले गए जहाँ आबकारी टीम ने दूसरी हाफ बाडी पिकप को भी आबकारी विभाग द्वारा पकड लिया गया था। जिसे गोपाल और पदमसिंह चलाकर धार आबकारी कार्यालय की ओर ला रहे थे।

Police revealed the suspicious death, accident or death

खरमपुर फाटे से मगन की बोलेरो तिरला रोड की ओर निकली चूंकि उसमें भी अवैध शराब भरी हुई थी। अत: मगन तिरला रोड पुलिया पर उतर गया और उसने कान्हा की कार को पुलिया पर बुलवाया और उसमें बैठकर धार रोड तरफ आया। उसने अपने साथियो से कहा कि हाफ बाडी पिकप में दो ही लोग है इनसे गाडी छिन लेते है। कान्हा ने कार को तेजी से चलाकर हाफ बाडी पिकप को ओवरटेक किया एवं मगन कार से उतरा और उसने हाफ बाडी पिकप पर पत्थर फेका जिससे हाफ बाडी पिकप का सामने का काच फुट गया और गाडी धीरे हो गई। मगन कंडेक्टर साईट दरवाजे पर लटक गया। और हाथ छुटने के कारण सडक पर गिर गया, पीछे से टाटा मांजा कार आ रही थी, जिसे कान्हा चला रहा था। उसका पहिया कान्हा के उपर चढ गया जिसके कारण मगन घायल हो गया और बेहोश हो गया, जिसे कार में डालकर कान्हा, डमरु, मुन्ना व मनोज महाजन अस्पताल धार लेकर आए और फिर वहां से भोज अस्पताल ले गए जहां डाक्टर ने मगन को मृत्य घोषित किया।

एस.आई.टी. टीम द्वारा घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर भौतिक साक्ष्य एकत्रित किए गए एवं घटना के संबंध में 500 पेज से अधिक की काल डिटेल निकाली गई एवं लगभग 50 लोगो से पूछतांछ की जाकर खरमपुरा फाटे एवं चिकलिया तथा धार के अलग-अलग स्थानो से सीसीटीवी फुटेज प्राप्त किए गए। जांच पर यह प्रमाणित पाया गया कि मृतक मदन उर्फ मगन की मौत टाटा मांजा कार क्रमांक MP 09 CG 8459 के चालक कान्हा पिता गब्बु वसुनिया निवासी ग्राम खडी बिल्लोदा थाना सादलपुर की कार के पहिए के नीचे आ जाने से हुई है।

Police revealed the suspicious death, accident or death

इसीलिए तेजगति व लापरवाही से गाडी चलाने पर आरोपी कान्हा वसुनिया के विरूद्ध थाना तिरला में अपराध क्रमांक 68/2024 धारा 279, 337, 304-A का प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर अनुसंधान किया जा रहा है।

आरोपी का नाम —

कान्हा पिता गब्बु वसुनिया जाति भील उम्र 23 साल निवासी ग्राम खडी बिल्लोदा थाना सादलपुर जिला धार

जप्त मश्रुका का विवरण —

घटना में प्रयुक्त टाटा मांजा कार क्रमांक MP 09 CG 8459

इनका सराहनीय योगदान रहा —

नगर पुलिस अधीक्षक धार श्री रविन्द्र वास्कले, उप पुलिस अधीक्षक अजाक श्री आनंद तिवारी, उप पुलिस अधीक्षक महिला सेल श्री जितेन्द्र सिसौदिया, थाना प्रभारी तिरला निरीक्षक मगन सिंह कटारा, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक समीर पाटीदार, थाना प्रभारी नौगांव निरीक्षक सुनील शर्मा, उनि बी.पी. तिवारी, सायबर शाखा प्रभारी भेरुसिंह देवड़ा व उनकी टीम का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

प्रधान संपादक- कमलगिरी गोस्वामी

Spread the love