20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं नगर पुलिस अधीक्षक रविंद्र वास्कले के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस ने शहर में विगत रात्रि बुलेट के खिलाफ अभियान चला दिया।

आपको बता दे की शहर में आतंक मचाने वाले बुलेट राजाओं ने बुलेट के कंपनी से लगे साइलेंसरों को कुछ इस तरीके से बनवाया कि उनमें चलाने के दौरान पटाखे फूटने जैसी आवाज निकलती है। यह ध्वनि इतनी कर्कश होती है कि अगर अपने पास से निकले तो कानों के अंदर कई सेकंड तक सन्नाटा छा जाता है।

Big police action took away the arrogance of bullet kings

इस प्रकार की कई शिकायत मिलने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशन में यातायात थाना प्रभारी प्रेम सिंह ठाकुर व उनकी टीम ने 1 घंटे की कार्यवाही में करीब 17 बुलेट जप्त की। जब्त बुलेट धारीयों से करीब ₹30 हजार का सामान शुल्क भी वसूला गया। साथ ही सभी बुलेट धारी को यातायात थाने पर ही साइलेंसर खुलवाकर उनके ऊपर रोड रोलर घुमाया गया। जिससे साइलेंसर चकनाचूर हो गए। सभी बुलेट धारीयों को हिदायत दी गई की आने वाले भविष्य में इस प्रकार की साइलेंसर को अपनी गाड़ी में ना लगवाएं अन्यथा आगे जाकर बड़ी कार्रवाई होगी न्यायालय से ही वाहन एवं वाहन चालक की जमानत होगी।

शहर में यातायात एवं शांति व्यवस्था बनाने के लिए यातायात पुलिस हमेशा कार्यरत हैं, पटाखे की आवाज वाली बुलेट की लगातार शिकायत मिल रही थी, जिस पर कार्रवाई की गई आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। प्रेम सिंह ठाकुर- यातायात थाना प्रभारी धार। 

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी