सांसद बनते ही कंगना रनौत को पड़ा थप्पड़, किसानों को खालिस्तानी कहने पर नाराज थी CISF जवान।
पंजाब। कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि वो एक्ट्रेस के किसान विरोधी बयान से नाराज थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो महिला जवान कंगना के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है।
बताया जा रहा है कि CISF की जवान कंगना रनौत के किसानों को खालिस्तानी बताने वाले बयान से नाराज थी। अब एक्ट्रेस ने थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।
कंगना रनौत दो दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं और अब उनके साथ ये घटना हो गई। बताया जा रहा है कि कंगना दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं और वहीं महिला जवान ने उनके साथ ये हरकत कर दी। फिलहाल सीआईएफ महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है।
ताजा समाचार (Latest News)
दहेज की वजह से हर साल हजारों बेटियां मौत के मुंह में
मरीज को ATM मानते हैं निजी अस्पताल, बस भर्ती करने से मतलब है; HC
VIDEO वायरल होते ही मचा बवाल, DSP की पत्नी ने गाड़ी पर काटा केक