madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Called farmers Khalistani, Kangana Ranaut got slapped as soon as she became an MP

Called farmers Khalistani, Kangana Ranaut got slapped as soon as she became an MP

किसानों को कहा खालिस्तानी, सांसद बनते ही कंगना रनौत को पड़ा थप्पड़

सांसद बनते ही कंगना रनौत को पड़ा थप्पड़, किसानों को खालिस्तानी कहने पर नाराज थी CISF जवान।

पंजाब। कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला CISF गार्ड ने थप्पड़ जड़ दिया। बताया जा रहा है कि वो एक्ट्रेस के किसान विरोधी बयान से नाराज थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वो महिला जवान कंगना के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है।

Called farmers Khalistani, Kangana Ranaut got slapped as soon as she became an MP

बताया जा रहा है कि CISF की जवान कंगना रनौत के किसानों को खालिस्तानी बताने वाले बयान से नाराज थी। अब एक्ट्रेस ने थप्पड़ मारने वाली महिला के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की है।

Called farmers Khalistani, Kangana Ranaut got slapped as soon as she became an MP

कंगना रनौत दो दिन पहले ही हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा चुनाव जीतकर सांसद बनी हैं और अब उनके साथ ये घटना हो गई। बताया जा रहा है कि कंगना दिल्ली के लिए रवाना होने के लिए एयरपोर्ट पहुंची थीं और वहीं महिला जवान ने उनके साथ ये हरकत कर दी। फिलहाल सीआईएफ महिला जवान को हिरासत में ले लिया गया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.