07/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

गुरुवार सुबह गंधवानी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंगार पर पुलिस ने किया प्रकरण दर्ज।

धार। गंधवानी विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंगार पर फिर FIR दर्ज। गंधवानी थाना पुलिस ने प्रकरण क्रमांक 550/23 मैं धारा 34(2) आबकारी एक्ट, 123, 120-बी, 188 एवं 171-बी भादवी में तीन लोगों के खिलाफ़ प्रकरण दर्ज किया है।

आपको बता दे की गंधवानी चेक पॉइंट पर फ्लाइंग स्क्वायड टीम FST टीम टीम द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंगार के प्रचार में उपयोग किए जाने वाले वाहन से 26 पेटी शराब जप्त की है।

जिसमें पुलिस थाना गंधवानी द्वारा सीताराम पिता मालिया केसरिया, सचिन पिता रमेश मुलेवा एवं उमंग सिंगर के विरुद्ध FIR दर्ज की गई है।

दरअसल बुधवार दिनांक 8 नवंबर 2023 की देर रात उनके प्रचार वाहन से अंग्रेजी शराब की 26 पेटियां पकड़ी गईं। कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार के अलावा वाहन के चालक सीताराम केशरिया और वाहन में मौजूद सचिन मुलेवा को भी आरोपी बनाया गया है। उमंग सिंघार गंधवानी से कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा विधायक हैं। बीती रात्रि FST (फ्लाइंग स्क्वॉड टीम) ने टवेरा कार क्रमांक जीजे 18 एएम 9120 से 26 पेटी शराब जब्त की थी। जिसकी कीमत कीमत करीब 1 लाख 74 हजार रुपए है।

आपको बता दें कि कांग्रेस प्रत्याशी उमंग सिंघार ने अपने प्रचार के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी से वाहनों की वैध अनुमति ले रखी हैं। इस अनुमति प्राप्त वाहन में अधिकारियों को 26 पेटी शराब मिली है। वाहन में शराब मिलने के बाद उसे गंधवानी थाने पर ले जाकर कार्रवाई की गई है। मामले में पुलिस ने ड्राइवर सीताराम को गिरफ्तार किया है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!