निजी गार्डन में हुआ सम्मेलन, केन्द्र-राज्य की महिलाओ ने कल्याणकारी योजनाओं को लेकर किया धन्यवाद ज्ञापित।
धार। केन्द्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाएं और विशेषकर महिलाओं की आर्थिक आत्मनिर्भरता, स्वरोजगार की दिशा में उठाए गए कदम को लेकर मातृशक्ति संगठन ने आभार व्यक्त किया। इसको लेकर 7 नवंबर को शहर के जेएमडी गार्डन में मातृशक्ति संगठन द्वारा महिलाओं के सम्मेलन का आयोजन किया गया।
इस सम्मेलन में महिलाओं द्वारा राष्ट्रहित में मतदान का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में करीब 2 हजार के लगभग महिलाओं ने एक साथ राष्ट्र हित में मतदान की अपील की। मातृशक्ति संगठन शहर के 30 वार्डों में अपनी एक टीम बना चुका है। संगठन द्वारा कावड़ यात्रा जैसी धार्मिक यात्राएं निकाली जाती है। वहीं बस्तियों में रचनात्मक एवं सामाजिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते है।
लोगों से समर्थन का करेंगे आह्वान
मातृशक्ति ने लोगों से राष्ट्रहित को लक्ष्य में रखकर वोट अपील की। मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष पप्पी मकवाना और संयोजक अनिल जैन ने बताया कि देश-प्रदेश की आधी आबादी मातृशक्तियों की है। केन्द्र और राज्य सरकार ने इस आधी आबादी के आर्थिक, सामाजिक एवं प्रत्येक क्षेत्र में भागीदारी को सुनिश्चित करने की चिंता के साथ योजनाओं के माध्यम से उसे क्रियान्वित भी किया है।
और भी खबरें (More News)
12 बजे तक कौन आगे कौन पीछे क्या हाल है विधायकों के जाने
11 बजे तक के रुझान क्या हाल हे विधायकों के जाने
धार की सातों विधानसभाओं के रुझान