madhyabharatlive

Sach Ke Sath

मेरे पिताजी ने जो कार्य किये है उस आधार पर मै चुनाव जीत कर आ रहा हु

मेरे पिताजी ने जो कार्य किये है, उस आधार पर मै चुनाव जीत कर आ रहा हु उक्त बातें कुलदीप बुंदेला ने अपने तुफानी जनसंपर्क के दौरान कही।

धार। धार विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याक्षी कुलदीप सिंह बुन्देला का जनसंपर्क तुफानी रूप से जारी है। गुरुवार को उन्होंने विधानसभा के ग्राम सुलावड़, अचाना, मुण्डाना, चंदन खेडी़, सुहागपुरा, खेडा़, खण्डवा मे अपने कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क किया और केक के बटन को दबाकर आशीर्वाद प्रदान करने की अपील की।

जनसंपर्क के दौरान स्थानीय लोगों द्वारा जगह जगह पुष्पमालाओं से बुन्देला का स्वागत किया गया और महिलाओं द्वारा आरती उतारी गई।

I am winning the election on the basis of the work my father has done.

शाम को इण्डोरामा से पिथमपुर तक वाहन रैली के माध्यम से बुन्देला ने जनसंपर्क किया जिसमे सैकड़ों दो पहिया वाहन शामिल थे। रैली मे जगह जगह मंचों से बुन्देला को माला पहनाकर जीत का आशीर्वाद प्रदान किया गया।

बुन्देला ने सभा के दौरान अपने उध्बोधन मे कहा की मेरे पिताजी स्व.मोहनसिंह बुन्देला जी ने जो कार्य किये है उस आधार पर मै चुनाव जीत कर आ रहा हु। आपने जो मुझे विजय होने का आशीर्वाद दिया है वह खाली नहीं जाएगा।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.