03/11/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। चिकित्सा सेवा में वर्षों से अपनी सेवा प्रदान कर रहे एवं समाजसेवी के रूप में उभर रहे डॉ सांखला बने माली समाज के प्रदेश अध्यक्ष।

आपको बता दे की धार में विगत 3 वर्षों से अधिक समय से धार नगर सहित जिले वासियों को अपनी स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे, चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र सांखला को अखिल भारतीय माली समाज विकास परिषद में प्रदेश अध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है।

इस नियुक्ति पर चिकित्सकों एवं समाज जनों सहित डॉक्टर देवेंद्र सांखला के ईस्ट मित्रों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की गई। साथ ही डॉक्टर देवेंद्र सांखला के उज्जवल भविष्य की कामनाओं सहित समाज में अग्रणी कार्य करने की शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

डॉ देवेंद्र सांखला की इस नियुक्ति के बाद समाज को एक नई दशा और दिशा मिलेगी। डॉक्टर देवेंद्र सांखला पैसे से चिकित्सक होने के साथ-साथ समाज सेवा से जुड़े कार्यों में अग्रणी रहते हैं। समाज हित के लिए देवेंद्र सांखला हमेशा तत्पर रहते हैं।

डॉ देवेंद्र सांखला द्वारा बताया गया कि संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी द्वारा हमें जो जिम्मेदारि सौपी गई है, हम उस पर खरा उतरेंगे। हम लगातार समाज हित के लिए कार्य करेंगे एवं संगठन को आगे बढ़ाने के लिए वचनबद्ध रहेंगे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी