11/12/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

आवेदिका का पति कर रहा था चरित्र शंका। पति द्वारा किए जा रहे थे पत्नी को अश्लील मैसेज। पति पत्नी की काउन्सलिंग कर पुनः मिलाया परिवार को।

धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार के निर्देशन में महिला थाना धार द्वारा समाज में महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण की दिशा में अनेक कार्य किए जा रहे हैं। उसी क्रम में टूटते रिश्तों में पुलिस के यथोचित इंटरवेन्शन से उन्हें पुनर्स्थापित कर सकारात्मक प्रयास किया जा रहा है।

आवेदिका सोनम (परिवर्तित नाम) द्वारा महिला थाना धार पर एक शिकायत आवेदन पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमें उसने बताया कि हमारी शादी एक वर्ष पहले हुई थी। मेरा पति मेरे चरित्र पर शंका करता है जिस कारण वो मेरे साथ गाली गलौज कर मारपीट करते हैं और मुझे अश्लील मैसेज कर मेरे पति मुझे आए दिन मानसिक एवं शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर परेशान करते हैं। मेरे परिवार ने भी मेरे पति को समझाने की कोशिश की किंतु वह नहीं माना, मेरा पति मेरे गहने उतरवाकर भी लेकर चला गया।

थाना प्रभारी रेनू अग्रवाल द्वारा शिकायत को गंभीरता से लेते हुए थाना टीम को अग्रिम कार्यवाही हेतु निर्देशित कर  आवेदिका व अनावेदक को थाने पर बुलाया गया एवम्  सर्वप्रथम पति-पत्नी से प्रथक प्रथक समस्या को सुना गया। दंपति की कई चरण में काउंसलिंग की गई। काउंसलिंग में पति द्वारा पत्नी को आश्वासन दिया गया कि भविष्य में वह अपनी पत्नी को पूरे सम्मान के साथ रखेगा एवं उसके साथ हसी खुशी जीवन निर्वाह करेगा।

इस तरह महिला थाना के प्रयास से एक और परिवार टूटने से बच गया एवं दंपति को खुशी-खुशी थाने से विदा किया गया।

इस तरह महिला थाना टीम  द्वारा सतत कार्य करते हुए थाना पर प्राप्त होने वाले शिकायत आवेदन पर प्रतिदिन कार्यवाही करते हुए परिवार एवं समाज को बेहतर बनाने की दिशा में निरंतर काम किया जा रहा है।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

>
error: MADHYABHARAT LIVE Content is protected !!