अंतराज्यीय आदतन सम्पत्ति संबंधी ईनामी दर्जनो बदमाशो को डकैती की योजना बनाते हुए गिरफ्तार करने में सफलता। थाना टांडा, थाना बाग व थाना गंधवानी की कार्यवाही। दर्जनभर बदमाशो से कुल 6,11,000/- रुपये का मश्रुका जप्त किया।
गिऱफ्तारशुदा आरोपियो पर पुलिस अधीक्षक धार द्वारा जिले के विभिन्न थानो के अपराधो में गिरफ्तारी पर कुल 20,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित किया था।
गिरफ्तार आरोपियो में से 02 आरोपियो का माननीय न्यायालय द्वारा 04 स्थाई वारंट जारी किये गए थे।
धार। पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के थाना बाग, थाना टांडा, थाना गंधवानी, थाना मनावर, सरदारपुर अंतर्गत राहगीरो के साथ एवं ग्रामीण क्षेत्रो में सम्पत्ति संबंधी अपराध जैसे- डकैती, लूट, नकबजनी, पशुचोरी, चोरी जैसे गंभीर अपराधों पर पूर्णत: अंकुश लगाने के लिए उपरोक्त क्षेत्रो में ज्वाइंट पेट्रोलिंग सिस्टल लागू किया गया जिसके अंतर्गत उक्त क्षेत्रो में पुलिस द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर सक्रिय आदतन सम्पत्ति संबंधी बदमाशो पर विशेष निगरानी रखने एवं उनकी धड़पकड़ हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इंद्रजीत बाकलवार के निर्देशन में धार जिलें के समस्त सी.एस.पी./ एस.डी.ओ.पी. महोदय, थाना प्रभारियों को उचित कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था।
दिनांक 06.06.2024 को थाना प्रभारी टांडा उप निरीक्षक गुलाब भयडिया को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि टांडा बाग रोड़ जेतगढ़ घाट में चार से पांच लोग रोड किनारे घाटी में छिपकर राहगीरो के वाहनो पर पत्थर चलाकर उन्हे रोककर उनका सामान रुपया पैसा लूटने की योजना बना रहे है।
थाना प्रभारी टांडा उप निरीक्षक गुलाब भयडिया द्वारा मुखबिर की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया, जिस पर से एसडीओपी कुक्षी श्री सुनील गुप्ता के मार्गदर्शन टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताए स्थान टांडा बाग रोड़ जेतगढ़ घाट पर पहुँचकर घेराबंदी कर 03 बदमाशो को गिरते पड़ते पकड़ा गया, तभी 02 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में मौके से सफल रहे।
गिरफ्तार आरोपियो के नाम
1. प्रकाश उर्फ फक्का पिता नजरु जाति भील उम्र 24 साल निवासी ग्राम गेट्टा थाना टांडा जिला धार (म.प्र.)
2 भारत उर्फ भाया पिता खुमानसिंह उर्फ खुमसिंह जाति भील उम्र 25 साल निवासी ग्राम पिपलवा थाना टांडा जिला धार (म.प्र.)
3 राजु पिता सुरसिंह जाति भील उम्र 24 साल निवासी खेडली हनुमान थाना टांडा जिला धार (म.प्र.)
गिरफ्तार किए गए 03 आरोपियो में आरोपी प्रकाश के कब्जे से 01 लोहे का धारदार फलिया, आरोपी भारत के कब्जे से 01 गोफन व 12 बोर का 01 देशी कट्टा मय 01 जिंदा कारतूस व आरोपी राजू के कब्जे से 01 बास का लठ, 01 बजाज पल्सर मोटर सायकल कुल मश्रुका कीमती 1,00,000/- रुपये को जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना टांडा में अपराध क्रमांक 205/24 धारा 399, 402 भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
आरोपी भारत अजनार का अपराधिक रिकार्ड
क्र. जिला थाना अप.क्रमांक धारा रिवार्ड
1. धार नौगांव 157/2022 379 भादवि पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित।
2. धार नौगांव 239/2022 379 भादवि पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित।
3. धार नौगांव 390/2022 379 भादवि पुलिस अधीक्षक धार द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी पर 5,000/- रुपये का ईनाम उद्घोषित।
4. बासवाडा (राजस्थान) कुसारवाडी 29/2022 379 भादवि दिनांक 20.01.2023 को स्थाई वारंट जारी किया गया।
आरोपी प्रकाश का अपराधिक रिकार्ड
क्र. जिला थाना अप.क्रमांक धारा
1. खरगोन बलवाड़ा 30/2021 394, 397, 398, 412, 120- बी भादवि
2. बड़वानी सेंधवा 494/2020 457, 380 भादवि
3. बड़वानी पानसेमल 292/2016 457, 380 भादवि
संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी
Discover more from madhyabharatlive
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
हाल ही में प्रकाशित, संबंधित पोस्ट - (Related Posts)
15 साल की नाबालिक छात्रा से बलात्कार, अपचारियों ने बनाया वीडियो
पुलिस के सुस्त रवैये और अनदेखी के कारण क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद
पहले हल्दी मेहंदी और फिर बारात, बड़ी धूमधाम से हुआ तुलसी विवाह