madhyabharatlive

Sach Ke Sath

मनावर/धार। प्रेस क्लब मनावर के पत्रकार साथियों ने अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री मति अनु बेनीवाल IPS मनावर से मुलाकात की और चर्चा की। चौकी प्रभारी बाकानेर और उमरबन को हटाने के लिए प्रेस क्लब मनावर ने मांग की।

आए दिन मीडिया साथियों पर माफियाओं द्वारा हमला कर अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को कुचला जा रहा है। जिसके लिए सभी मीडिया पत्रकार साथीयो द्वारा अनुरोध करते हुए कहा गया कि धार जिले के मनावर तहसील में 1 सप्ताह में 3 पत्रकारों पर जान लेवा हमला हुआ है। रेत, मुरम माफिया, बिना डिग्री बंगाली डॉक्टर और घटिया निर्माण कर रहे सरपंच टीम द्वारा यह हमले किए गए। 

जिससे धार जिले सहित सम्पूर्ण मध्यप्रदेश के पत्रकारों मैं रोष व्याप्त है। बाकानेर चौकी प्रभारी अश्विन चौहान, उमरबन चौकी प्रभारी नीरज कोचले का स्थानांतरण अन्यत्र किया जाय और 3 साल से अधिक समय से जमे अन्य पुलिस कर्मियों का भी स्थानांतरण किया जाय।

एसडीओपी महोदया श्रीमती अनु बेनीवाल ने कहा चौकी प्रभारियों का स्थानांतरण जिला पुलिस अधीक्षक सर के हाथ में होता है, मै आपकी बात उन तक पहुंचा दूंगी।

इस दौरान प्रेस क्लब अध्यक्ष अनिल जैन, उपाध्यक्ष सैयद रिजवान अली, संरक्षक जयप्रकाश सेन, परामर्श दाता इकबाल मंसूरी, शकील खान, फारुक नसिरखान, अशोक जैन चेतन जिराती, नितिन मंडवाल, मोहम्मद अयाज खान, सन्नी रिन, फिरोज आरके, आकाश पांडे, अश्विन शर्मा, दीलीप तंवर, प्रेस क्लब बाकानेर अध्यक्ष विश्वजीत सेन आदि मौजूद रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी