madhyabharatlive

Sach Ke Sath

Pledge program organized on World Oral Health Day

Pledge program organized on World Oral Health Day

विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित

सरदारपुर/धार। मंगलवार को विश्व मुख स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सिविल अस्पताल सरदारपुर में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एमएल जैन द्वारा कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई।

इस अवसर पर दन्त चिकित्सक डॉक्टर शिवांगिनी जोशी द्वारा बताया गया की मुख स्वच्छता के लिए एक विशेष कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें मुख स्वास्थ्य क्यों जरूरी है एवं इसके क्या फायदे हैं यह आम जनता में प्रचार प्रसार के माध्यम से बताया जाएगा।

मुख शुद्धि स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक है तथा यह गंभीर बीमारियों की रोकथाम करता है तथा इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को मुंह की सफाई के प्रति जागरूक करना है। इसमें मुख्य रूप से मुंह को ब्रश से दिन में दो बार साफ करना, शीतल पेय, अधिक चीनी वाला भोजन न करने के लिए भी जागरूक किया जावेगा। ब्रश को दांतों में मसूड़े के बीच 45 डिग्री के एंगल से घुमाते हुए ऊपर से नीचे की ओर चलना है ताकि दांत पूर्ण रूप से साफ हो सके तथा मुंह का संक्रमण ना फैले। 

Pledge program organized on World Oral Health Day

इसके लिए महाविद्यालय स्कूल तथा उप स्वास्थ्य केंद्र स्तर पर शिविर आयोजित किए जाएंगे जिसमें मुंह से संबंधित बीमारियों की स्क्रीनिंग की जावेगी।

इस अवसर पर वरिष्ठ डॉक्टर नितिन जोशी, डॉ. दीपक, दंत चिकित्सक डॉ. अनुकृति दीक्षित, डॉ. वैशाली जाकोदिया, डॉ. श्रुति मकवाना, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर राजू सिंह गडरिया, BEE संजय सिंगार, ब्लॉक कम्युनिटी मोबिलाइज श्री हुलास पाटीदार , मधु तिवारी आदि उपस्थित थे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.