कटनी। रविवार की रात तक जबलपुर-कटनी राष्ट्रीय राजमार्ग के स्लीमनाबाद के पास धनगवां में रात तक तीन हजार से अधिक वाहनों को रोक दिया गया था। कटनी से रीवा के बीच वाहनों की भीड़ कम होने के साथ रात से बेरीकेट हटाने का कार्य पुलिस ने शुरू कर दिया था।
कटनी से रवाना की जा रही गाड़ियां —
सुबह तक पूरी तरह से धनगवां में एनएच से बेरीकेट हटा दिए गए। जिसके बाद यातायात सामान्य रूप से जारी है। अब कटनी के आगे मैहर रोड पर राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रांसपोर्ट के वाहनों को रोका जा रहा है और प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को आगे रवाना किया जा रहा है।
जबलपुर-कटनी के बीच यातायात सामान्य —
इसके चलते चाका बायपास के पास पर ट्रकों की लंबी कतार लग रही हैं। श्रद्धालुओं के वाहनों की संख्या कम होते ही ट्रकों को एक-एक करके आगे बढ़ाया जा रहा है। अब धीरे धीरे श्रद्धालुओं को राहत मिल रही है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही कटनी से जबलपुर के बीच यातायात पूरी तरह सामान्य हो जाएगा।
प्रयागराज से मिले मैसेज पर ट्रैफिक छोड़ा जा रहा —
बॉर्डर पर जहां उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिला प्रशासन द्वारा मिलने वाले मैसेज के आधार पर वाहनों को छोड़ा जा रहा है। वहीं दूसरी ओर यात्रियों को मार्ग में कहीं किसी भी प्रकार की समस्या ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
लगातार वाहनों को छोड़ने का क्रम जारी है लेकिन वाहनों को धीमी गति से छोड़ा जा रहा है। जबकि बड़ी संख्या में वाहन लगातार आ रहे हैं। अभी भी सीमा से लेकर कटरा तक तकरीबन 26 किलोमीटर वन वे जाम लगा हुआ है।
ट्रक चालक हो रहे परेशान —
एक ओर कुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों लगातार आगे बढ़ाया जा रहा तो दूसरी ओर ट्रांसपोर्ट के ट्रकों को रोकने और हाइवे जाम होने के कारण चालक परिचालक परेशान हैं।
इंदौर से परचून, डाक लेकर जा रहे बिहार के चालकों ने बताया कि हाइवे में जंगल के बीच उनको रोक दिया जा रहा है। जिसके कारण खाने पीने की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। चालकों ने बताया कि पांच दिन में ट्रक पहुंचना था, लेकिन अभी तक वह कटनी ही पहुंच पाए हैं।
ताजा समाचार (Latest News)
अखिल भारतीय क्षत्रिय कलोता समाज युवा संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित
धूमधाम से निकली सर्वधर्म चुनरी कलश यात्रा, हजारों माता बहने हुई शामिल
सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन