कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने की बात पर की मारपीट, बाइक को फूंका…. गोलियां भी चलने की बात आई सामने।
सरदारपुर/धार। जिले की सरदारपुर तहसील अंतर्गत ग्राम भोपावर में चुनावी रंजीश के चलते बड़ा विवाद सामने आया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती रात एक दर्जन से अधिक आरोपियों ने ग्राम भोपावर में एक व्यक्ति के घर पर हमला कर दिया। जमकर मारपीट की गई। साथ ही वाहनों में भी तोड़फोड़ कर आगजनी की गई।
बताया जा रहा है कि विवाद के दौरान गोलियां भी चलाई गई। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।

सरदारपुर पुलिस के अनुसार फरयादी मोहन पिता रमेश डावर निवासी भोपावर के साथ मारपीट, तोड़फोड़ वाहनों में आगजनी व जानलेवा हमला करने के मामले में केेस दर्ज किया है। रिपोर्ट में बताया कि मोहन अपने घर पर था, तभी राजेंद्र अपने हाथ में फालिया लेकर साथियों के साथ तीन वाहन लेकर आए जिनके वाहन क्रमांक. MP 43 C 8094, MP 09 CQ 0371 एवं UP 83 AP 7947 में सवार होकर पहुंचे। आरोपियों ने कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने की बात कहते हुए गालीगलौज की। साथ ही फरियादी मोहन व पिता रमेश डावर के साथ मारपीट की। फरियादी मोहन की मां शांताबाई के साथ भी मारपीट की गई। बीचबचाव करने पहुंचे कान्हा पिता धनसिंह के साथ भी मारपीट की गई। आरोपियों ने एकमत होकर घर के बाहर व आसपास खड़े वाहनों में भी तोड़फोड़ की। वाहनों के कांच फोड़ दिए ओर उनमे आग लगा दी।

पुलिस ने किया केस दर्ज
उक्त घटना में शामिल 12 आरोपियों राजेंद्र पिता तोलाराम गामड़ निवासी गोलपुरा, भारत मखोड निवासी भोपावर, दिलीप निवासी कपास्थल, योगेश खराडी निवासी बडवैली, बादल पिता दशरथ कटारा निवासी मोरगांव, शंकर पिता कन्नीराम गामड़ निवासी गोलपुरा, देवानंद पिता सुखाराम खराडी निवासी गोलपुरा, तोलाराम गामड़ निवासी गोलपुरा, अर्जुन पिता तोलाराम गामड़ निवासी गोलपुरा, भारतसिंह पिता तोलाराम गामड़ निवासी गोलपुरा इनके साथ दो महिलाओं के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 436, 294, 323, 452, 427 व 506 भादवि के तहत केस दर्ज किया है।
घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है। इस संबंध में सरदारपुर थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि मामले को लेकर जांच चल रही हैं। प्रकरण दर्ज किया गया है।
और भी खबरें (More News)
11 बजे तक के रुझान क्या हाल हे विधायकों के जाने
धार की सातों विधानसभाओं के रुझान
मतगणना के मद्देनजर यह रहेगा धार का ट्रैफिक प्लान