01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

नशेड़ी पति ने लट्ठ से पीटकर की पत्नी की हत्या, अंतिम संस्कार की तैयारी से पहले पहुंच गई पुलिस।

देवास। सतवास थाना क्षेत्र के गांव बरोदा में एक शराबी पति ने आपसी विवाद में पत्नी की लट्ठ व रस्सी से पीट-पीटकर हत्या कर दी। हत्या के बाद अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही थी, इसी दौरान पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दे दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना कर जांच शुरू की। शव को पीएम के लिए पहुंचाया गया। घटना मंगलवार शाम को हुई थी जिसमें पीएम बुधवार को करवाया गया। शार्ट पीएम रिपोर्ट में हत्या की पुष्टि होने के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित पति को गिरफ्तार कर लिया। बाद में उसे कन्नौद न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।

सतवास थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित 27 वर्षीय सचिन पुत्र कल्लू चौहान निवासी बोरदा व उसकी पत्नी 24 वर्षीय रिंकीबाई का विवाह लगभग पांच साल पहले हुआ था।

ये दोनों ही साथ में रहते हैं, परिवार के अन्य सदस्य अलग रहते हैं। सचिन शराब का आदी है, इसके कारण व अन्य कारणों से पति-पत्नी में विवाद होता था।

मंगलवार को भी विवाद हुआ जिसमें सचिन ने लट्ठ व रस्सी से रिंकी को जमकर पीटा। बाद में उसकी मौत हो गई। कुछ शंका होने पर पड़ोसियों ने मंगलवार शाम को पुलिस को सूचना दी।

इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा बनाकर शव को पीएम के लिए पहुंचाया। मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। पुलिस को यह भी शंका है कि सूचना मिलने के काफी समय पहले रिंकी की मौत हाे चुकी थी।

आरोपित उसके अंतिम संस्कार की तैयारी के प्रयास में था, इससे पहले पुलिस मौके पर पहुंच गई।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी