किसानों के खेतो से पानी की मोटर हो रही चोरी, कार्रवाई हेतु दसई में चौकी प्रभारी को किसानों ने दिया आवेदन।
सरदारपुर/धार। (जितेंद्र जैन) अमझेरा थाने के दसई चौक की क्षेत्र में एक बार फिर ग्राम हनुमन्त्या काग में किसानों के खेत से पानी की मोटर चोरी होने के मामले सामने आ रहे है।
कार्रवाई करने की मांग को लेकर दिनांक 13 नवंबर 2024 को दोपहर करीब 2 बजे ग्राम हनुमन्त्या काग के किसानों ने पुलिस चौकी दसई पहुँचकर चौकी प्रभारी ओमप्रकाश बडोनिया को लिखित आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।
किसानों ने बताया कि पुलिस के सुस्त रवैये और अनदेखी के कारण क्षेत्र में चोरों के हौसले बुलंद होकर चोरी की घटनाएं आम बात हो गई है। पीड़ित किसानों द्वारा दसई चौकी पर कई बार आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई किंतु पुलिस के द्वारा आज तक ना तो एफ ए आर दर्ज की गई और ना ही कोई कार्रवाई की गई।
किसानो द्वारा दिए गए आवेदन में बताया कि रात्रि में भेरूलाल पिता दयाराम निवासी हनुमत्याकांग तथा कमलेश पिता रूगनाथ मारू के खेत में सिंचाई हेतु नदी में डाल रखी पानी की मोटर अज्ञात बदमाश चुराकर ले गए। पिछले दिनों भी क्षेत्र में कई किसानों के खेत से पानी की मोटर चोरी हुई थी। आवेदन में किसानों द्वारा चोरों को जल्द पकड़ने की मांग की गई। जिस पर नवागत चौकी प्रभारी ओमप्रकाश बडोनिया द्वारा शीघ्र ही चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया गया।
क्या कहते हैं क्षेत्रवासी —
हनुमंतिया के दिनेश चौधरी ने बताया कि पूर्व में भेरू लाल मारु और कमलेश मारु की भी मोटर चोरी हो चुकी हे। पूर्व में भी चौकी पर लिखित आवेदन देकर शिकायत दर्ज करवाई गई थी, लेकिन कई दिन गुजर जाने के बाद भी आज तक कोई करवाई नहीं हो पाई है। इस एक माह के अंदर कई किसानों के खेतों में लगे मोटर पंप चोरी हो चुके है, लेकिन आज तक पुलिस मौका मुआयना करने तक नहीं आई। आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं से किसान बेहद भयभीत और परेशान हैं।
फसल लगाने के लिए किसानों को पूंजी जुटाना मुश्किल होता है। ऐसे में हजारों रुपये के मोटर पंप की चोरी हो जाने से इनकी कमर टूट जाती है।
क्या कहते जिम्मेदार —
पुलिस आज ही हनुमंतिया जाकर मौका मुआयना करेगी और जल्द ही चोरों को पकड़ कर किसानो की मोटर जब्त की जाएगी। ओमप्रकाश बड़ोनिया, चौकी प्रभारी दसाई।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?