महाकाल मंदिर में भस्मआरती के दौरान लगी आग, 13 घायल; हादसे के समय मंदिर में थे CM यादव के बेटे।
उज्जैन। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सोमवार सुबह भस्म आरती के दौरान गर्भगृह में आग लग गई। जिससे चारो तरफ अफ़रातफ़री का माहौल निर्मित हो गया। बताय जा रहा है की पुजारी सहित 13 लोग आग से झुलस गए। आरती के दौरान गुलाल उड़ाने की वजह से आग भड़की।
आपको बता दे की मंदिर में उस समय हजारों श्रद्धालु मौजूद थे। सभी महाकाल के साथ होली मना रहे थे। घायल सेवक ने बताया कि आरती कर रहे पुजारी संजीव पर पीछे से किसी ने गुलाल डाल दिया। गुलाल दीपक पर गिरा। संभवतः गुलाल में केमिकल होने की वजह से आग भड़क गई। रंग-गुलाल से गर्भगृह की चांदी की दीवार को बचाने के लिए वहां फ्लैक्स लगाए गए थे। इनमें भी आग फैल गई। वहां मौजूद लोगों ने अग्निशामकों की मदद से आग पर काबू पाया। लेकिन, तब तक गर्भगृह में मौजूद आरती कर रहे संजीव पुजारी, विकास, मनोज, सेवाधारी आनंद कमल जोशी समेत 13 लोग झुलस गए।
मजिस्ट्रियल कमेटी करेगी जांच —
उज्जैन कलेक्टर नीरज सिंह ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। कोई भी गंभीर नहीं है। सभी स्टेबल हैं। मामले की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए गए हैं। कमेटी तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंपेगी।
ताजा समाचार (Latest News)
बगैर लाइसेंस पटाखा बेचने वालों पर सख्त कार्रवाई, एडिशनल एसपी
पटाखा दुकानों में लगी आग के बाद हरकत में आया प्रशासनिक अमला
आम जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़, कब खुलेगी विभाग की नींद ?