madhyabharatlive

Sach Ke Sath

विदेशी पर्यटक ने दिया धार पुलिस को धन्यवाद जताया आभार

धार। पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह के मार्गदर्शन में थाना मांडव पुलिस द्वारा अमेरिकन पर्यटक हेरी रोबिन्सन के गुम हुए आई फोन मोबाईल कीमती 2 लाख रुपये को मात्र 24 घंटे में खोजकर अमेरिकी पर्यटक को सुपुर्द किया। त्वरित कार्यवाही पर विदेशी पर्यटक ने धार पुलिस की प्रशंसा की।

आपको बता दें कि कल दिनांक 23.03.2024 को माण्डव में भगोरिया उत्सव के आयोजन के दौरान अमेरिकन पर्यटक हैरी रोबिन्सन निवासी फ्लोरिडा अमेरिका का भगोरिया में डांस करते समय आई- फोन मोबाइल कीमती लगभग 2 लाख रुपये का कही गुम गया था। इस संबंध में आवेदक हेरी रोबिन्सन के द्वारा थाना माण्डव आकर आवेदन पत्र दिया गया था।

विदेशी पर्यटक के मोबाईल गुम आवेदन पर त्वरित कार्यवाही करने एवं मोबाईल को दस्तयाब करने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धार मनोज कुमार सिंह द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धार डॉ. इन्द्रजीत बाकलवार व एस.डी.ओ.पी. धामनोद श्रीमति मोनिका सिंह के नेतृत्व में थाना प्रभारी माण्डव निरीक्षक अभय नेमा व सायबर सेल धार टीम को उचित कार्यवाही हेतु लगाया।

इसी तारतम्य में थाना मांडव पुलिस द्वारा एक पृथक से पुलिस टीम का गठन किया जाकर आवेदक हेरी के गुम हुए मोबाइल की तलाश प्रारम्भ की। टेक्निकल जांच करते कल दिनांक 23.03.2024 को रात्रि में उक्त मोबाईल बेटमा-देपालपुर के बीच चालू मिला। थाना मांडव पुलिस टीम द्वारा तत्काल बेटमा पहुचकर थाना बेटमा पुलिस की मदद से पर्यटक हैरी रोबिन्सन का आई-फोन मोबाइल एक ग्रामीण महिला के पास से लिया गया। ग्रामीण महिला द्वारा बताया कि वह खिलोने बेचने भगोरिया के बाजार माण्डु गई थी। देर हो जाने से मिला मोबाइल पुलिस थाना पर जमा नहीं कर पाई थी।

थाना मांडव पुलिस द्वारा गुम मोबाईल को महिला से प्राप्त कर 24 घण्टे के अन्दर ही अमेरिकन पर्यटक हैरी रोबिन्सन को सुपुर्दगी पर दिया गया।

हैरी रोबिन्सन द्वारा बताया गया कि उनके फोन में महत्वपूर्ण डाटा व महत्वपूर्ण फोटो थी। गुम हुआ मोबाईल वापस मिलने पर वह बहुत खुश है। उनके द्वारा मध्यप्रदेश पुलिस की धार ईकाई के थाना माण्डव पुलिस को धन्यवाद कहा गया।

उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. धामनोद श्रीमति मोनिका सिंह, थाना प्रभारी माण्डव निरीक्षक अभय नेमा, सउनि दिनेश वर्मा, प्रआर. 274 इन्दरसिंह मकवाना, आर. 464 रविन्द्र सोलंकी, आर. 318 महिपाल, आर. 925 कुलदीप की अहम भूमिका रही।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी

Spread the love

Discover more from madhyabharatlive

Subscribe to get the latest posts sent to your email.