01/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

भोपाल। (टीम- SPC) मिसरोद थाना क्षेत्र में हत्या। सीआरपीएफ आरक्षक ने पत्नी को मारी गोली, मौत। पत्नी के बाद खुद को भी गोली मार की आत्महत्या।

दोनों पति पत्नी की मौके पर हुई मौत। शराब के नशे में था मृतक आरक्षक। सीआरपीएफ कैंप की घटना। मौके पर मिसरोद थाना प्रभारी स्टाफ के साथ मौजूद।

शवों को पीएम के लिए भेजा जा रहा हमीदिया अस्पताल। हत्या के कारणों का नहीं हुआ खुलासा।

मामले की जांच में जुटी पुलिस। पुलिस जांच में होगा हत्या के कारणों का खुलासा। मिसरोद क्षेत्र के बंगरसिया में स्थित है कैंप।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी