20/10/2025

madhyabharatlive

Sach Ke Sath

धार। गरीबो के मसीहा के रूप में प्रसिद्ध स्व.डॉ मनोहर सिंह ठाकुर जो की कोरोना काल में सतत अपनी सेवाये देते हुये स्वयंम चपेट में आने से उनकी मृत्यु हो गई थी। उनके सेवा भाव कार्यो को बनाये रखते हुए उनकी कर्म भूमि सेवालय क्लिनिक हटवाड़ा धार पर उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर डॉ मनोहर सिंह ठाकुर सेवालय ट्रस्ट द्वारा बुधवार को निःशुल्क स्वास्थ शिविर एवं दवा वितरण का आयोजन किया गया।

जिसमे सर्वप्रथम ट्रस्ट अध्यक्ष अजय सिंह ठाकुर (एडवोकेट) एवं सेवालय क्लीनिक के चिकिस्तक डॉ सतीश कुमार हल्दकार सेवालय के वरिष्ठ कम्पोण्डर बाबू लाल जी द्वारा स्व ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलित कर शिविर की शुरुआत की गई।

स्व.श्री ठाकुर की पुण्यतिथि पर निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं दवा वितरण

जिसमे सेवालय क्लिनिक के चिकिस्तक डॉ सतीश कुमार हल्दकार द्वारा लगभग 40-45 रोगियों का निः शुक्ल जांच कर शुगर, बी पी की जांच न्यूरोपेथी मशीन द्वारा जांच की गई।

इस अवसर पर ट्रस्ट के ईश्वर सिंह ठाकुर, सोनू वसुनिया, विनीत खत्री, मोनू रजक, आशिक़ भाई, श्रीजीत तोमर, आशीष राठौर, सचिन पांडे, प्रखर सिंह ठाकुर, नरेंद्र ठाकुर, रोहन व्यास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

संपादक- श्री कमल गिरी गोस्वामी